Vivo चीनी बाजार में अपनी नई Vivo S30 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो कि अगले महीने दस्तक दे सकती है। नई लाइनअप बीते साल आई S20 सीरीज का अपग्रेड होगी और कुछ बदलावों के साथ आएगी। इस साल कंपनी हर बार के अपने पैटर्न को छोड़कर कुछ अलग सेटअप लेकर आने वाली है, जिसमें Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini शामिल होंगे। यहां हम आपको Vivo S30 और S30 Pro Mini के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo S30, S30 Pro Mini Launch Date
Vivo ने कंफर्म नहीं किया है कि सटीक लॉन्च तारीख क्या है, लेकिन S30 सीरीज चीन में मई के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। Vivo S30 Pro Mini ग्लोबल मार्केट में Vivo X200 FE रीब्रांडेड होगा।
Vivo S30, S30 Pro Mini Specifications
Vivo S30 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन होगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 (SM7750) प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 6500mAh की बैटरी मिलेगी। कैमरा सेटअप के लिए 50 मेगापिक्सल का IMX882 पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा।
इस बार अलग यह है कि कंपनी कोई स्टैंडर्ड प्रो मॉडल लेकर नहीं आ रही है। इसके अलावा Vivo इसे नए फोन S30 Pro Mini से रिप्लेस कर रही है। Vivo चीन के प्रोडक्ट वीपी ओयांग वीफेंग (Ouyang Weifeng) और टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के
अनुसार, यह मॉडल सामान्य प्रो मॉडल की जगह लेगा और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ हाई एंड स्पेसिफिकेशंस प्रदान करेगा।
Vivo S30 Pro Mini में छोटी 6.31 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन होगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर होगा। इस फोन में भी 6500mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का IMX882 पेरीस्कोप कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में ज्यादा प्रीमियम बिल्ड के लिए मैटल मिडिल फ्रेम होगा जो कि किसी मिड रेंज फोन की तुलना में बेहतर होगा।