Vivo X30, Vivo X30 Pro: वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नया वीवो फोन 50एमएम पोर्ट्रेट लेंस, एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर, होल-पंच डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम से लैस है। नए Vivo फोन में जान फूंकने के लिए 4,350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। Vivo X30 5G फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं वहीं प्रो वेरिएंट में अतिरिक्त 5 मेगापिक्सल पेरीस्कोप-स्टाइल कैमरा सेंसर दिया गया है।
Vivo X30, Vivo X30 Pro price, सेल की तारीख
चीनी मार्केट में
वीवो एक्स30 5जी की कीमत 3,298 चीनी युआन (लगभग 33,400 रुपये) है, इस दाम में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,598 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) है। नया वीवो फोन ब्लैक, व्हाइट और पिंक शेड में उपलब्ध होगा। Vivo फोन की बिक्री 28 दिसंबर से शुरू होगी।
वहीं, दूसरी तरफ
Vivo X30 Pro 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंटट की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 43,500 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और पिंक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ मिलेगा और इसकी बिक्री 24 दिसंबर से शुरू होगी।
Vivo X30, Vivo X30 Pro specifications
डुअल-सिम वाले वीवो एक्स30 5जी और वीवो एक्स 30प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर चलते हैं। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X30 5G में तीन रियर कैमरे हैं वहीं एक्स30 प्रो में चार रियर कैमरे मिलेंगे। वीवो एक्स30 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है। वीवो एक्स30 प्रो 5जी में 13 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा सेंसर, 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X30 5G और Vivo X30 Pro 5G में जान फूंकने के लिए 4,350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 एसी, 5जी सपोर्ट शामिल है। Vivo X30 5G और Vivo X30 Pro 5G की लंबाई-चौड़ाई 158.45x74.10x8.80 मिलीमीटर और वज़न 196.5 ग्राम है।