उबर ने ऐप में अब यात्रा को और ज्यादा आसान बनाने के इरादे से एक नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया है। अब मीटिंग और इवेंट के लिए यात्रा को शेड्यूल करना पहले से ज्यादा आसान होगा। कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ने कैलेंडर शॉर्टकट नाम का नया फ़ीचर पेश किया है। इससे कैलेडंर इवेंट अपने आप ही उबर ऐप में सिंक हो जाते हैं। इसके बाद ऐप खोलने पर होम और वर्क शॉर्टकट के साथ शॉर्टकट डेस्टिनेशन भी दिखाते हैं।
इस फ़ीचर का ऐलान नवंबर में उबर ऐप के रीडिज़ाइन होने के समय सबसे पहले किया था। और अब आखिरकार दो महीने बाद कंपनी ने आईओएस यूज़र के लिए आखिरकार इस फ़ीचर को जारी कर दिया है। रीडिज़ाइन किए हुए ऐप में नया फ़ीचर 'शॉर्टकट' दिया गया। यह फ़ीचर लगातार यात्रा कर रहे यूज़र का अनुमान लगाता है जिससे आप सिर्फ एक टैप पर ही कैब बुक कर सकते हैं। इस फ़ीचर के अलावा, कैलेंडर शॉर्टकट की मदद से यूज़र उबर ऐप से बिना समय और पता डाले ही कैब बुक कर पाएंगे।
यह फ़ीचर कैलेंडर ऐप में मौज़ूद आपके सभी आने वाले इवेंट की जानकारी पता कर लेता है। और फिर उनके लिए उबर में शॉर्टकट क्रिएट करता है। इससे यूज़र को डेस्टिनेशन बार में मैनुअली एड्रेस डालने की जरूरत नहीं होगी। और मीटिंग एड्रेस 'होम एंड वर्क' शॉर्टकट बटन के साथ ही शॉर्टकट के तौर पर दिखेगा। इसके लिए आपको कैलेंडर और उबर को कनेक्ट करना होगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर कैलेंडर इवेंट्स में जाना होगा। एक बार ऐसा करने के बाद आने वाले इवेंट अपने आप सिंक हो जाएंगे।
यह फ़ीचर फिलहाल आईओएस यूज़र के लिए ही उपलब्ध है और इसके जल्द ही एंड्रॉयड यूज़र के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने बताया, उबर के नए ऐप में पूरी तरह से नया डिज़ाइन है जिसका उद्देश्य कैब बुकिंग को आसान बनाना है। नया यूज़र इंटरफेस काफी अच्छा दिखता है लेकिन पुराने डिज़ाइन वाले ऐप के आदी हो चुके यूज़र के लिए यह थोड़ा कठिन हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।