केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को मुंबई में एक पोर्टल को शुरू किया है, यह पोर्टल खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने में मदद करेगा। इस प्रोजेक्ट को Central Equipment Identity Register (CEIR) नाम दिया गया है। चोरी हुए या खो हुए मोबाइल फोन को हर नेटवर्क पर ब्लॉक करना ही इस प्रोजेक्ट का मकसद है। साथ ही यह फोन को ट्रेस करने में भी मदद करेगा। इस प्रोजेक्ट को दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किया गया है।
सभी मोबाइल फोन में पहचान के लिए IMEI नंबर होता है। IMEI नंबर रिप्रोग्रामेबल है, इस वज़ह से मोबाइल चोरी होने के बाद IMEI नंबर को रिप्रोग्राम कर दिया जाता है, जिस कारण IMEI की क्लोनिंग होती है।
विभाग के अनुसार, नेटवर्क में क्लोन/ नकली IMEI हैंडसेट के कई मामले हैं।
इसी वज़ह से दूरसंचार विभाग द्वारा CEIR (
वेबसाइट) प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के कई प्राथमिक उद्देश्य हैं जैसे कि हर मोबाइल नेटवर्क पर खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करना, खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करना, नेटवर्क में मोबाइल डिवाइस को नकली IMEI से बचाना आदि।
ऐसे दर्ज करें शिकायत
यदि आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो आपको सबसे पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी और फिर हेल्पलाइन नंबर 14422 पर कॉल कर दूरसंचार विभाग (DoT) को सूचित करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद आपके फोन को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
Livemint की रिपोर्ट के अनुसार, यदि कोई डिवाइस में दूसरी सिम डालने का प्रयास करेगा तो सर्विस प्रोवाइडर नए यूज़र की पहचान कर पुलिस को सूचित करेगा। इस सर्विस को अभी
महाराष्ट्र में शुरू किया गया है। दूरसंचार विभाग
2017 से CEIR पर काम कर रहा है। इसमें 2017 के बाद से भारत में सभी IMEI नंबरों का डेटाबेस होगा।