100 से ज्यादा खोए मोबाइल फोन नोएडा पुलिस ने लौटाए! आपना फोन खोने पर तुरंत करें ये काम
नोएडा पुलिस ने एक बार फिर भरोसे की मिसाल पेश की है। शहर की सेंट्रल सर्विलांस सेल और फेज-2 थाने की पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत 100 से ज्यादा खोए हुए स्मार्टफोन उनके असली मालिकों तक पहुंचाए हैं। ये सभी मोबाइल डिवाइसेज लोगों के ऑटो, बस, मेट्रो या पब्लिक प्लेस में गिरने या छूटने के बाद गायब हो गए थे। पुलिस ने IMEI नंबर के जरिए इन फोन को CEIR पोर्टल की मदद से ट्रैक किया और फिर रियल टाइम मॉनिटरिंग, कैमरा फुटेज और मोबाइल नेटवर्क ट्रेसिंग के जरिए वापस बरामद किया। नोएडा पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है, और DCP शक्ति मोहन अवस्थी की निगरानी में यह कार्रवाई हुई।