Tecno Spark 8C स्मार्टफोन को Spark 8 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन डुअल रियर कैमरा और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है। टेक्नो स्पार्क 8सी एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 8सी में DTS स्टीरियो स्पीकर, वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और एनएफसी सपोर्ट मौजूद है। यही नहीं, इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कैमरा इफेक्ट्स भी शामिल है और यह चार कलर ऑप्शन में आता है।
Tecno Spark 8C availability
Tecno Spark 8C की कीमत का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, यह फोन
नाइजीरिया और
थाईलैंड की वेबसाइट पर डायमंड ग्रे, आइरिश पर्पल, मैग्नेट ब्लैक और टरक्वॉइश सियान कलर ऑप्शन में लिस्ट है।
आपको बता दें, पिछले साल
Tecno Spark 8 स्मार्टफोन को भारत में 7,999 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया गया था। वहीं,
Tecno Spark 8T दिसंबर महीने में 8,999 रुपये की कीमत में
पेश किया गया था।
Tecno Spark 8C availability
टेक्नो स्पार्क 8सी स्मार्टफोन Android 11 Go Edition पर आधारित HiOS यूआई पर काम करता है। इसमें 6.6-इंच एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) Dot Notch डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी और 3 जीबी रैम दिया गया है। थाईलैंड वेबसाइट में सिंगल 4 जीबी रैम विकल्प लिस्ट है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ f/1.8 लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क 8सी में 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
टेक्नो स्पार्क 8सी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 164.57x76x8.95mm है।