50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark 20C लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

Tecno Spark 20C में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है।

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark 20C लॉन्च, जानें क्या कुछ है खास

Photo Credit: Tecno

Tecno Spark 20C में 50MP कैमरा दिया गया है।

ख़ास बातें
  • Tecno Spark 20C में 6.6 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Tecno Spark 20C में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • Tecno Spark 20C में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन
Tecno ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20C पेश किया है। Tecno ने हाल ही में मलेशिया में Tecno Spark Go 2024 लॉन्च किया था। Spark 20C एक ऑक्टा-कोर सीपीयू पर काम करने वाला एंट्री लेवल फोन है। टेक्नो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको Tecno Spark 20C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Tecno Spark 20C की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Tecno Spark 20C की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन Gravity Black, Mystery White, Alpenglow Gold, and Magic Skin (leatherback) जैसे कलर ऑप्शन में आएगा।
 


Tecno Spark 20C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Tecno Spark 20C में 6.6 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में AI लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है।

स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीएस, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम और ओटीजी शामिल हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सिक्योर अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में नोटिफिकेशन के लिए सेल्फ-डेवलप डायनेमिक पोर्ट भी शामिल है और साथ में यह स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर सेटअप के साथ आता है।
   
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »