Tecno की ओर से Tecno Spark 20C को जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। फोन को अब से पहले कई सर्टिफिकेशंस जैसे Geekbench, Bluetooth SIG आदि पर स्पॉट किया जा चुका है। अब इसे एक और सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म हो जाते हैं। फोन के बारे में इससे पहले जानकारी आई थी कि इसमें 4 जीबी रैम देखने को मिल सकती है और MediaTek का Helio चिपसेट आ सकता है। अब लेटेस्ट अपडेट में कुछ स्पेक्स की पुष्टि हुई है।
Tecno Spark 20C को हाल ही में Google Play Console लिस्टिंग में देखा गया है। यहां पर फोन का मॉडल नम्बर BG7n बताया गया है। इससे पहले इस मॉडल नम्बर से पता चला था कि फोन में MediaTek Helio P35 SoC होगा और इसके साथ में 4GB रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। टेकआउटलुक की
रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर फोन के बारे में पुष्टि हो जाती है कि इसमें 5G कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी। यह 4G फोन होगा। इसके अलावा पता चलता है कि यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS के साथ आने वाला है।
टेक्नो स्पार्क 20सी के डिस्प्ले की बात करें तो यह एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आ सकता है। जिसमें मोटे बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। इससे पता चलता है कि फोन लो बजट हो सकता है। पंच होल कटआउट डिजाइन इसमें देखने को मिल सकता है। इससे पहले गीकबेंच पर फोन के स्पॉट किया जा चुका है जिसमें पता चला था कि इसमें 4जीबी रैम होगी और हीलियो पी35 चिपसेट होगा। यानी कि रैम और प्रोसेसर यहां कंफर्म हो जाता है। जैसा कि अब तक उपलब्ध जानकारी में पता चल रहा है। फोन के लाइव इमेज भी लीक हो चुके हैं।
सीरीज Tecno Spark 10C की सक्सेसर होने वाली है। इससे पहले एक अन्य रिपोर्ट में सामने आया था कि फोन नवंबर के आसपास लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन विभिन्न सर्टिफिकेशन पर एक के बाद एक नजर आना इस बात की ओर इशारा करता है कि फोन बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है।