Tecno Pop 9 5G को पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें, तो इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 48 मेगापिक्सल Sony IMX582 मेन रियर कैमरा और 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले से लैस है और Dolby Atmos सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। Tecno Pop 9 5G को शुरुआत में 4GB + 64GB और 4GB + 128GB रैम और स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था, लेकिन अब ज्यादा रैम और स्टोरेज चाहने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसमें एक नया वेरिएंट जोड़ा है।
Tecno Pop 9 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एक नए वेरिएंट को
लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत बैंक ऑफर के साथ 10,999 रुपये है। नया वेरिएंट देश में खरीदने के लिए बुधवार, 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से Amazon पर उपलब्ध होगा।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में Tecno Pop 9 5G के 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट को क्रमश: 9,499 रुपये और 9,999 रुपये में
पेश किया गया था। ग्राहक इसे ऑरोरा क्लाउड, एज्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Tecno Pop 9 5G Specifications
Tecno Pop 9 5G में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Tecno Pop 9 5G में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 मेन रियर कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल स्पीकर्स भी हैं, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं।
Tecno Pop 9 5G में 5,000mAh की बैटरी है। यह 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में IR (इंफ्रारेड) ब्लास्टर दिया गया है, जिससे इसे रिमोट की तरह यूज किया जा सकता है। इसका वजन 189 ग्राम है। अपने लॉन्च के समय इसे इस सेगमेंट का पहला 5G फोन बताया गया था, जो NFC सपोर्ट के साथ आता है।