Lava ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपना नया किफायती फोन Lava Bold N1 5G लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Tecno Pop 9 5G और Samsung Galaxy M06 5G से हो रहा है।
Photo Credit: Lava/Tecno/Samsung
Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G vs Samsung Galaxy M06 5G में 4GB रैम है।
Lava ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपना नया किफायती फोन Lava Bold N1 5G लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Samsung Galaxy M06 5G और Tecno Pop 9 5G से हो रहा है। Bold N1 5G में ऑक्टा कोर UNISOC T765 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Galaxy M06 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Pop 9 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Bold N1 5G, Galaxy F06 5G और Pop 9 5G के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Bold N1 5G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 7499 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि Samsung Galaxy M06 5G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं Tecno Pop 9 5G का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Lava Bold N1 5G में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं Samsung Galaxy M06 5G में 6.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स तक है। जबकि Tecno Pop 9 5G को IPS LCD डिस्प्ले से लैस किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
Lava Bold N1 5G में यूनिसोक T765 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy M06 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं Tecno Pop 9 5G मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
Lava Bold N1 5G एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। वहीं Samsung Galaxy M06 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 6.0 पर काम करता है। जबकि Tecno Pop 9 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Lava Bold N1 5G में 4GB RAM और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। जबकि Samsung Galaxy M06 5G में 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं Tecno Pop 9 5G में भी 4GB RAM और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज आती है।
Lava Bold N1 5G के रियर में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। जबकि Samsung Galaxy M06 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं Tecno Pop 9 5G के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Bold N1 5G को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। जबकि Samsung Galaxy M06 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Tecno Pop 9 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन