सोमवार को भारत में
टेक्नो मोबाइल ब्रांड के पांच स्मार्टफोन लॉन्च किए गए।
टेक्नो आई3 (7,990 रुपये),
आई3 प्रो (9,990 रुपये),
आई5 (11,490 रुपये),
आई5 प्रो (12,990 रुपये) और आई7 (14,990 रुपये) को पेश किया गया है।
टेक्नो आई7 भारत में मई महीने की शुरुआत से उपलब्ध होगा, हालांकि बाकी चार स्मार्टफोन इस हफ्ते से पंजाब, राजस्थान और गुजरात में उपलब्ध होंगे। कंपनी द्वारा पेश किए गए सभी स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, स्काइ ब्लैक और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेंगे।
टेक्नो मोबाइल ने जानकारी दी है कि कंपनी के पांचों स्मार्टफोन को भारत में बनाया गया है। इस वजह से फोन के नाम में आई प्रिफिक्स का इस्तेमाल हुआ है।
कंपनी ने PIXELEX इंजन तकनीक के बारे में भी बताया है जो रात में ली गई तस्वीरों और वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाएगी। टेक्नो आई7 जैसे मॉडल में क्वाड-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे के साथ स्क्रीन फ्लैश के अलावा अलग से एलईडी मॉड्यूल भी मौज़ूद है।
कंपनी ने एक और फ़ीचर के बारे में जोर-शोर से बताया है जिसका नाम है एंटी ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर। इस तकनीक के कारण यूज़र को बिना चिंता किए फोन को कभी भी अनलॉक कर सकते हैं। सेंसर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।
इसके अलावा कंपनी ने अपने हाइओएस कस्टम एंड्रॉयड रॉम के बारे में भी बताया जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। इसमें आपको स्मार्ट स्पिल्ट स्क्रीन फ़ीचर भी मिलेगा।
अब बात करते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की। टेक्नो आई7 की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी इसकी मार्केटिंग नाइट सेल्फी कैमरा के तौर पर कर रही है। फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ एलईडी फ्लैश से भी लैस है। टेक्नो आई7 में रियर हिस्से पर क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौज़ूद है।
टेक्नो आई7 मेटालिक बिल्ड के साथ आता है। वहीं, फ्रंट पैनल पर होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डुअल-सिम स्मार्टफोन कंपनी के अपने हाइओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। टेक्नो आई7 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और आप माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेक्नो आई7 की एक और खासियत 4000 एमएएच की बैटरी है जो रॉकेट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई शामिल हैं।
टेक्नो आई3 और टेक्नो आई3 प्रो लगभग एक जैसे हैं, फ़र्क रैम और एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर का है। टेक्नो आई3 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम, 4जी वीओएलटीई, 16 जीबी स्टोरेज, वीआईएलटीई व 3050 एमएएच की बैटरी है।