ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्नो (TECNO) ने भारत में उसकी कैमॉन 20 सीरीज (CAMON 20 series) को लॉन्च कर दिया है। ब्रैंड ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये हैं-
CAMON 20,
CAMON 20 Pro 5G और
CAMON 20 Premier 5G। इन फोन्स को मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। आकर्षक फीचर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश हुई है। ये फोन ‘मैजिक स्किन' के साथ आते हैं। यह कोई जादू नहीं, एक तकनीक है, जो स्मार्टफोन के बैक को स्टाइलिश तो बनाती ही है, स्किन फ्रेंडली और आसानी से साफ भी हो जाती है।
CAMON 20 सीरीज के भारत में प्राइस और उपलब्धता
सबसे पहले बात टेक्नो कैमॉन 20 स्मार्टफोन की। इसे प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर्स में लाया गया है। सिंगल 8 जीबी + 256GB वेरिएंट में आता है, जिसके दाम 14,999 रुपये हैं। फोन को 29 मई से
एमेजॉन पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, टेक्नो कैमॉन 20 प्रो 5जी स्मार्टफोन को सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर्स में लाया गया है। इसके दाम 8GB+ 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये हैं। कंपनी 8GB + 256GB मॉडल भी लाई है, जिसके दाम 21,999 रुपये हैं। इसे जून के सेकंड वीक से खरीदा जा सकेगा। बात करें सीरीज के सबसे टॉप मॉडल की, तो टेक्नो कैमॉन 20 प्रीमियर 5जी भी सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर्स में आता है। इसके जून के तीसरे हफ्ते से खरीदा जा सकेगा। फोन के दाम अभी सामने नहीं आए हैं।
CAMON 20 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
शुरुआत करते हैं TECNO CAMON 20 स्मार्टफोन से। इसमें 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले (1080 x 2400 पिक्सल्स) दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन को मीडियाटेक के हीलियो G85 प्रोसेसर की ताकत दी गई है। साथ में 8GB रैम 256GB स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर HiOS 13 की लेयर है। डुअल सिम सपोर्ट वाले CAMON 20 स्मार्टफोन में 64MP का रियर कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा 32MP का है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले कैमॉन 20 में 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। बैटरी 5 हजार एमएएच है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बात करें CAMON 20 Pro 5G और CAMON 20 Premier 5G की, तो ये फोन डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी के मामले में एक जैसे हैं। 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले (1080 x 2400 पिक्सल्स) दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर इन फोन्स में लगाया गया है। 8 जीबी रैम के साथ अधिकतम 256 जीबी स्टोरेज है। एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलते हैं, जो HiOS 13 की लेयर से लिपटा है। CAMON 20 Pro में 64MP का रियर कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2 एमपी का पोर्ट्रेट कैमरा है। वहीं, CAMON 20 Premier में 50MP का रियर कैमरा, 108MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी है। हालांकि प्रो डिवाइस में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग है, जो प्रीमियर में 45 वॉट तक पहुंच जाती है। दोनों ही फोन 5जी हैं।