टेक्नो कैमन 15 और कैमन 15 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों नए स्मार्टफोन एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और भारत में खास तौर पर Xiaomi, Realme जैसे चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के बजट फोन को टक्कर दे सकते हैं। Tecno Camon 15 Pro 32-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जबकि Tecno Camon 15 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो होल-पंच में सेट किया गया है। कंपनी का दावा है कि टेक्नो कैमन 15 होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है।
Tecno Camon 15, Camon 15 Pro price, availability
टेक्नो कैमन 15 की कीमत 9,999 है और यह शोल गोल्ड, फेसिनेटिंग पर्पल और डार्क जेड रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ
टेक्नो कैमन 15 प्रो 14,999 रुपये है और यह आइस जेडाइट और ओपल व्हाइट रंगों में पेश किया गया है। कंपनी Camon 15 Pro के साथ 3,499 रुपये कीमत का वायरलेस स्पीकर मुफ्त दे रही है। दोनों फोन 25 फरवरी से पूरे देश में 35,000 से अधिक अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Tecno Camon 15, Camon 15 Pro specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ड्यूल-सिम टेक्नो कैमन 15 प्रो कंपनी की कस्टम स्किन HiOS 6.1 के साथ आता है, जो Android 10 पर आधारित है। इसमें 91.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और यह 480 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 6.53-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। Tecno Camon 15 Pro क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Tecno फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य कैमरों की बात करें तो इसमें 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है, जो 115-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आता है। इसके अलाव सेटअप में तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है और चौथा सेंसर QVGA है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Tecno Camon 15 Pro में 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस है और इसमें सुरक्षा के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Tecno Camon 15 भी एक ड्यूल-सिम फोन है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS 6.1 कस्टम स्किन पर काम करता है। टेक्नो के इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज़ 6.55-इंच है और इसका रिज़ॉल्यूशन एचडी+ है। फिलहाल इसके प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो कैमन 15 में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर शामिल है, लेकिन बाकी सेंसर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर सेट है। Tecno Camon 15 में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है और फोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में जीपीएस, वाई-फाई और 4जी वोएलटीई शामिल हैं।