Tecno अपने Camon 16 सीरीज़ स्मार्टफोन को AR इवेंट के जरिए 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने यूट्यूब के जरिए जानकारी दी कि लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 3 सितंबर को 10.15pm शुरू होगी। फोन में हाई-एंड कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। लेकिन कंपनी इस फोन के लिए ट्वीट में एक हैशटैग भी इस्तेमाल कर रही है, वो है #MoreThanACameraPhone। कैमोन 16 सीरीज़ Camon 15 सीरीज़ का ही अपग्रेड वर्ज़न होगी, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। टेक्नो ने फिलहाल खुलासा नहीं किया है कि यह फोन आखिर खरीद के लिए कहां उपलब्ध होगा, लेकिन संभावना है कि कंपनी इन्हें अपनी प्रमुख मार्केट्स जैसे नाइजीरिया, भारत और पाकिस्तान में पेश कर सकती है।
Camon 16 specifications
Tecno का फ्लैगशिप स्तर का फोन 6.9 इंच डुअल डॉ-इन डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, इसके साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। जैसे कि हमने पहले बताया Camon 16 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। आपको बता दें, इस फोन के पिछले
Tecno Camon 15 वर्ज़न में इससे कम 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया था।
कंपनी द्वारा साझा किए
टीज़र के मुताबिक, आगामी टेक्नो फोन के फुल-स्क्रीन डिज़ाइन की चिन पर अल्ट्रा-थीन बेजल्स मौजूद होगी। वहीं, फोन के डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर डुअल होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है।
इसके अलावा कैमोन 16 स्मार्टफोन में अल्ट्रा-लाइट पोट्रेट मोड और सुपर वीडियो दिया जाएगा। Tecno के मुताबिक, फोन का स्लो-मोशन कैमरा भी पहले से काफी बेहतर होगा। इसमें 33 वॉट फ्लैश चार्ज भी मौजूद होगा।
आप कैमोन का ऑनलाइन लॉन्च इवेंट कंपनी ने
यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।