TCL 10 5G UW फोन Verizon Wireless यूएस नेटवर्क के लिए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। यूएस टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि यह सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसे ग्राहक यूएस में खरीद सकते हैं। टीसीएल 10 5जी फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया है, हालांकि यह लेटेस्ट लॉन्च हुए TCL 10 5G UW से हार्डवेयर के लिहाज़ में अलग है। फोन का नया वेरिएंट 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस है और इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वेरिज़ोन ने अमेरिका में 5जी को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन टेलीकॉम कंपनी के ‘ultra wideband' मिलिमीटर-वेव 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
TCL 10 5G UW price
Verizon ने
TCL 10 5G UW स्मार्टफोन को $399 (लगभग 29,400 रुपये) में
पेश किया है और कंपनी का दावा है कि यह अपने नेटवर्क पर सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन चुनिंदा वेरिज़ोन अनलिमिटेड प्लान के साथ इस कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है। जैसे कि हमने बताया टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुए TCL 10 5G का कैरीअर-स्पेसिफिक वेरिएंट है। इस फोन को यूके में भी
उपलब्ध है, जिसमें क्रोम ब्लू और मरकरी ग्रे कलर ऑप्शन मौजूद है।
TCL 10 5G UW specifications
जैसे कि हमने बताया था कि टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन TCL 10 5G UW से हार्डवेयर और फीचर्स के लिहाज़ में
अलग है। टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी (1,080x2,340 पिक्सल) LCD Dotch डिस्प्ले दिया गया है। इसमें TCL की NXTVISION विजुअल टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह एक्सट्रा शार्पनेस और एन्हैंस्ड क्लैरिटी प्रदान करती है। इसमें HDR10 सपोर्ट मौजूद है और यह रीडिंग कलर मोड के साथ आता है। टीसीएल का दावा है कि बेहतरीन डिस्प्ले के अलावा, इस फोन में Hi-Resolution ऑडियो और सुपर ब्लूटूथ दिए गए हैं, जिसके जरिए यूज़र्स एक समय में एक साथ चार डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
फ्रंट पैनल पर 2.5D ग्लास और बैक में 3D ग्लास दिया गया है। टीसीएल का कहना है कि यह फोन फिंगरप्रिंट-रसिस्टेंट कोटिंग के साथ आया है। फोन के बैक पैनल पर OPVD के साथ ग्रेडिएंट प्रिंटिंग यूवी प्रिंटेड टेक्सचर दिया गया है। वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इस कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। टीसीएल 10 5जी फोन में 64 मेगापिक्सल के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।
टीसीएल 10 5जी यूडब्ल्यू में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह फोन आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसमें On-The-Go रिवर्स चार्जिंग फीचर और यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।