सॉफ्टवेयर से लेकर ऑटोमोबाइल तक से बिजनेस से जुड़े Tata Group की कंपनी Infiniti Retail की योजना देश में केवल Apple के प्रोडक्ट्स बेचने वाले 100 स्टोर्स खोलने की है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इन स्टोर्स में आईफोन और आईपैड जैसे एपल के लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी।
पिछले महीने यह रिपोर्ट आई थी कि टाटा ग्रुप एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Wistron की भारत में फैक्टरी को लगभग 5,000 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में इस फैक्टरी को खरीदने की डील नाकाम होने पर टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने पर विचार कर सकता है। Infiniti Retail इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बेचने वाले
स्टोर्स की चेन Croma चलाती है। टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Electronics पहले ही तमिलनाडु के होसुर में अपनी फैक्टरी से एपल को कंपोनेंट्स की सप्लाई करती है।
एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली तीन कंपनियां, फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन देश में आईफोन्स की असेंबलिंग करती हैं। iPhone की भारत में सबसे बड़ी
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेंगलुरु के निकट होसुर में बनेगी। इसमें लगभग 60,000 वर्कर्स होंगे। आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने Tata Electronics को आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। देश में पहले से कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स Foxconn, Wistron और Pegatron के प्लांट्स में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है।
टेलीकॉम और IT मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया था, "एपल के आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए देश में सबसे बड़ी फैक्टरी बेंगलुरु के निकट होसुर में बनाई जा रही है। इसमें लगभग 60,000 वर्कर्स काम करेंगे। इन वर्कर्स में रांची और हजारीबाग की लगभग 6,000 आदिवासी महिलाएं शामिल होंगी जिन्हें आईफोन बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।" फॉक्सकॉन ने भी भारत में अपनी वर्कफोर्स को दो वर्षों में चार गुना करने की योजना बनाई है। हाल ही में Apple ने पहली बार AirPods और Beats हेडफोन का कुछ प्रोडक्शन भी भारत में करने का फैसला किया था। आईफोन का भारत से एक्सपोर्ट अप्रैल से एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है। इससे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी ताकत बनने का संकेत मिल रहा है। कंपनी के एक्सपोर्ट की मौजूदा दर से अगले वर्ष मार्च तक यह आंकड़ा 2.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।