अपने
एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में लेटेस्ट एंड्रॉयड देने के एक महीने बाद, सोनी ने अपने एक्सपीरिया एक्सज़ेड और एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट को सबसे पहले आईएफए 2016 में एंड्रॉयड 7.1 नूगा के साथ लॉन्च किया गया था। और साल खत्म होने से पहले इन्हें एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलने की उम्मीद थी।
Sony Xperia XZ और
Xperia XZs के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट ओवर-द-एयर (ओटीए) फर्मवेयर के तौर पर उपलब्ध है। और अभी इन्हें चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है। अपने फोन के सेटिंग मेन्यू में जाकर सिस्टम अपडेट्स विकल्प में आप इन अपडेट को मैनुअली भी जांच सकते हैं। हमारी सलाह है कि अपडेट डाउनलोड करने से पहले अपने डेटा का बैकअप कर लें और अपडेट पैकेज डाउनलोड करने के लिए वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें।
XperiaBlog.net की
ख़बर के मुताबिक, सोनी ने 41.3.A.0.401 बिल्ड वर्ज़न के साथ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट जारी किया है। एंड्रॉयड ओरियो के मुख्य फ़ीचर के अलावा भी कुछ अन्य फ़ीचर दिए गए हैं। इन अपडेट में रिमाइंडर शामिल है जो आपको अधूरे काम जैसे किसी ईमेल या मैसेज में रखा ड्राफ्ट की याद दिलाता है। इसके अलावा किसी ऐप पर क्लिक कर जरूरी एक्शन परफॉर्म करना और आपके द्वारा अधिकतर इस्तेमाल किए जाने वाले टेक्स्ट के आधार पर स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन जैसे फ़ीचर भी शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही, अपडेट में एक बेहतर एक्सपीरिया एक्शन फ़ीचर भी है जिससे आपके इस्तेमाल के आधर पर सेटिंग सुझाव मिलता है।
एक्सपीरिया एक्सज़ेड और एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलने के साथ ही गूगल के डिफॉल्ट एंड्रॉयड फ़ीचर भी मिल गए हैं। इनमें पिक्चर इन पिक्चर (पीआईपी) मोड, नया क्विक सेटिंग मेन्यू और गूगल प्ले प्रोटेक्ट इंटीग्रेशन शामिल है। इसी तरह, इन अपडेट के साथ बैकग्राउंड लिमिट, टेक्स्ट ऑटोफिल और नोटिफिकेशन डॉट जैसे अनुभव भी और बेहतर हुए हैं। इन फोन को नवंबर 2017 एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी मिला है जिससे कई बड़ी समस्या हल हुई हैं।
पिछले महीने, सोनी ने एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम के लिए एंड्रॉयड ओरयो अपडेट जारी किया था। इस अपडेट से फोन में 3डी क्रिएटर फ़ीचर आया था, जो सबसे पहले
एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 और
एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट के लिए उपलब्ध था। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर एक मिनट से भी कम समय में अपने चेहरे का 3डी अवतार बना सकते हैं।