सोनी की एक्सपीरिया एक्स सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट एक्सपीरिया एक्सआर की तस्वीरें लीक हुई हैं। कथित सोनी एक्सपीरिया एक्सआर की कई तस्वीरें लीक हुई हैं। हैंडसेट की तस्वीरें अलग-अलग तरफ से ली गई हैं। इन तस्वीरों में फोन के हर हिस्से की झलक मिली है।
दरअसल, हैंडसेट की तस्वीरें ऑनलाइन सार्वजनिक की गई हैं। ट्विटर पर @Onleaks ने कथित हैंडसेट के रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट की तस्वीरें साझा की हैं।
हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर ज्यादातर हिस्सा डिस्प्ले के लिए दिया गया है। इसमें एक्सपीरिया एक्स सीरीज के स्मार्टफोन के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। दायीं तरफ पावर के साथ वॉल्यूम बटन नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा एक और फिजिकल बटन भी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कैमरे के लिए हो सकता है। संभव है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर हो। रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के अलावा डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन के निचले हिस्से में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। टिप्सटर ने हैंडसेट के डाइमेंशन के बारे में भी दावा किया है। यह करीब 146.4x71.9x8.1 मिलीमीटर होगा। अफसोस की बात यह है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सआर को लॉन्च किए जाने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन अफवाह तो यह भी है कि स्मार्टफोन को अगले महीने आईएफए ट्रेड शो में पेश किया जाएगा।
फिलहाल, सोनी एक्सपीरिया एक्सआर को भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना बहुत ज्यादा नहीं है। हाल ही में जापान की इस कंपनी ने खुलासा किया था कि वह भारत सहित कई अन्य मार्केट से अपना ध्यान हटाएगी। इसकी वजह चीन, अमेरिका और भारत जैसे मार्केट में कंपनी के हैंडसेट की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं होना है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech hype, benchmarking the future, and compiling it all into precise news, features or ...और भी