12GB रैम के साथ Sony Xperia Pro-I व Vlog Monitor लॉन्च, जानें कीमत

Sony Xperia Pro-I की कीमत $1,799.99 (लगभग 1.35 लाख रूपये) है। वहीं, Sony Vlog Monitor की कीमत $199.99 (लगभग 15,000 रुपये) है। सोनी एक्सपीरियो स्मार्टफोन और व्लॉग मॉनिटर आधिरारिक रिटेल स्टोर्स के माध्यम से दिसंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

12GB रैम के साथ Sony Xperia Pro-I व Vlog Monitor लॉन्च, जानें कीमत

Xperia Pro-I में सिंगल Frosted Black कलर ऑप्शन मिलता है

ख़ास बातें
  • Sony Xperia Pro-I फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है
  • सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है
  • फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है
विज्ञापन
Sony Xperia Pro-I को लॉन्च कर दिया गया है। यह Sony का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 1 इंच का Exmor RS CMOS सेंसर दिया गया है। सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई में आई इमेजिंग के लिए दिया गया है। इसमें दाईं ओर शटर बटन और Zeiss Tessar कैलिब्रेटेड ऑप्टिक्स मौजूद है। इसके अलावा सोनी का यह फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मौजूद है। सोनी ने एक Vlog Monitor भी पेश किया है, जो कि सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई के एक्सेसरीज़ के रूप में काम करता है।
 

Sony Xperia Pro-I price, availability

Sony Xperia Pro-I की कीमत $1,799.99 (लगभग 1.35 लाख रूपये) है। वहीं, Sony Vlog Monitor की कीमत $199.99 (लगभग 15,000 रुपये) है। सोनी एक्सपीरियो स्मार्टफोन और व्लॉग मॉनिटर आधिरारिक रिटेल स्टोर्स के माध्यम से दिसंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। Xperia Pro-I में सिंगल Frosted Black कलर ऑप्शन मिलता है।
 

Sony Xperia Pro-I specifications, features

डुअल-सिम (नैनो) सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का 4K HDR (3,840x1,644 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट मौजूद है। साथ ही फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन मौजूद है, फोन के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम दी गई है।

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/2.0 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का 1-इंच टाइप Exmor RS सेंसर मिलता है। इसमें f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल 1/2.9-इंच Exmor RS सेंसर और f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल 1/2.5-इंच Exmor RS सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Sony Xperia Pro-I में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का 1/4-इंच सेंसर है।

नया सोनी एक्सपीरिया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4K रिजॉल्यूशन और 120 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 21:9 वीडियो फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह एक Cinematography Pro mode के साथ आता है, जो कि यूज़र्स को विभिन्न सेटिंग्स को एडजस्ट करने देता है। सोनी का व्लॉग मॉनिटर एक सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में काम करता है, जो कि एक्सपीरिया प्रो-आई के पीछे अटैच है।

सोनी एक्सपीरिया प्रो-आई में 512 जीबी तक की UFS स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर के लिए डॉल्बी अटॉमस फीचर किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ 2.4GHz और 5GHz बैंड, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। सेंसर में A-GPS, A-GLONASS, Beidou, Galileo, QZSS और एक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में फोन की बैटरी को 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है। IPX5 और IPX8 वाटर रसिस्टेंट और डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP6X रेटिंग के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 166x72x8.9mm और भार 211 ग्राम है।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.50 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता4,500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन3,840x1,644 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Sony, Sony Vlog Monitor, Xperia
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 2026 में आ रही उड़ने वाली कार? Tesla की बड़ी तैयारी, Elon Musk ने दिए संकेत
  2. WhatsApp अब Apple Watch में भी चलेगा! बार-बार नहीं निकालना होगा iPhone, आया नया धांसू फीचर
  3. Upcoming Smartphones November 2025: OnePlus 15, iQOO 15, Realme GT 8 Pro जैसे स्मार्टफोन होने जा रहे लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. ISRO की बड़ी कामयाबी, देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 किया लॉन्च
  5. 7,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुई Realme C85 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो हवाला रैकेट
  7. ये हैं 65 इंच डिस्प्ले वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, घर पर होगा जबरदस्त मनोरंजन
  8. iPhone 16 पर अभी भी बंपर डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगी Rs 7,500 की बचत
  9. IND vs SA Women Live: आज मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन! भारत-साउथ अफ्रीका की फाइनल में टक्कर, यहां देखें Live
  10. Google का दावा: लाखों रुपये वाले iPhone से ज्यादा सुरक्षित हैं Android स्मार्टफोन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »