Sony की Xperia 1 VII के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट

नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसके रियर पैनल पर कैमरा वर्टिकल तरीके से लगे हो सकते हैं

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष मई में पेश किए गए Xperia 1 VI की जगह लेगा
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है
  • इस स्मार्टफोन को पर्पल, नेवी ग्रीन और ब्लैक कलर्स में लाया जा सकता है
Sony की Xperia 1 VII के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट

इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा सेंटर में है। यह Exmor-T हो सकता है

बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल Sony का Xperia 1 VII जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष मई में पेश किए गए Xperia 1 VI की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।  

जापान की वेबसाइट Sumaho Digest ने Xperia 1 VII की इमेजेज को शेयर किया है। ये इमेजेज ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट NCC से ली गई हैं। यह स्मार्टफोन पर्पल, नेवी ग्रीन और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। कंपनी के Xperia 1 VI की तुलना में इसके डिजाइन में मामूली बदलाव हैं। Xperia 1 VI को सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया था। नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसके रियर पैनल पर कैमरा वर्टिकल तरीके से लगे हो सकते हैं। इन इमेजेज में हेडफोन जैक भी दिख रहा है। 

इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा सेंटर में है। यह Exmor-T हो सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका मॉडल नंबर - XQ-FSxx है। यह 165 mm लंबा और 74 mm चौड़ा हो सकता है। Xperia 1 VI में 4K OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 है। इस स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। Xperia 1 VI की 5,000 mAh की बैटरी 30 W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डिस्प्ले के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। 

हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Sony की योजना और 100 मेगापिक्सल और 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर लॉन्च करने की है। जापान की Sony दशकों से इमेज सेंसर और कैमरा बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है। हालांकि. दक्षिण कोरिया की Samsung पहले ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर इस्तेमाल कर रही है।  इस रिपोर्ट में कहा गया था कि 100 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल की की बहुत कुछ स्मार्टफोन कंपनियां कर सकती हैं। इनका इस्तेमाल Snapdragon 8 Elite 2 या Dimensity 9500 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स में किया जाएगा। इससे स्मार्टफोन्स के कैमरा के परफॉर्मेंस और इमेज प्रोसेसिंग में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। 
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.50 इंच
फ्रंट कैमरा12-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »