स्मार्ट्रोन बुधवार को भारत में अपना एक्सक्लूसिव सचिन-तेंदुलकर ब्रांड वाला
स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। एसआरटी.फोन को आज नई दिल्ली में 11.30 बजे से होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाना है। लॉन्च इवेंट में क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर एसआरटी.फोन को लॉन्च करेंगे। स्टार्टअप स्मार्ट्रोन ने गैज़ेट्स 360 के साथ बातचीत में इस स्मार्टफोन के फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होने की पुष्टि की।
आने वाले एसआरटी फोन के सिग्नेचर प्रोडक्ट वाली सीरीज़ का पहला प्रोडक्ट होने की उम्मीद है। इस सीरीज़ में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर होंगे। इवेंट के प्रमोशन वाले एक ट्वीट में स्मार्ट्रोन इंडिया ने लिखा, ''सरप्राइज़ के लिए तैयार हैं? हम बेहद उत्साहित हैं और आपके साथ इसे साझा करने के लिए हम इंतज़ार नहीं कर सकते। #srtphone 3 मई 2017 को आने वाला है, क्या आप तैयार हैं? ''
स्मार्ट्रोन इंडिया एक नई कंपनी है और अभी तक इसके खाते में केवल दो प्रोडक्ट ही हैं-
स्मार्ट्रोन टी.फोन और
स्मार्ट्रोन टी.बुक लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड। कंपनी का पहला प्रोडक्ट स्मार्ट्रोन टी.बुक हाइब्रिड कम्प्यूटिंग डिवाइस था, जिसे पिछले साल मार्च में
39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को पिछले साल मई में 22,999 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया गया था। एसआरटी.फोन भारत में स्मार्ट्रोन का दूसरा स्मार्टफोन होगा। इस स्टार्टअप ने हाल ही में पूर्व मोटोरोला इंडिया एग्जीक्यूटिव अमित बोनी को सेल्स एंड मार्केटिंग के लिए वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
स्मार्ट्रोन इंडिया ने पिछले साल पुष्टि की थी कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कंपनी को कुछ पैसा मिला है और वह कंपनी के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर काम करेंगे। कंपनी की स्थापना महेएष लिंगारेडी ने की थी।