भारत में OnePlus, Vivo, iQOO, Oppo और Poco जैसी कंपनियां 7,000mAh या उससे बैटरी वाले स्मार्टफोन की पेशकश करती हैं।
7000mAh बैटरी वाले फोन लंबे समय तक उपयोग किए जा सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash/ Onur Binay
अगर आप स्मार्टफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं या आपको बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करने के झंझट से छुटकारा चाहिए तो आप बाजार में मौजूद 7000mAh या उससे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। देश में OnePlus, Vivo, iQOO, Oppo और Poco जैसी कंपनियां बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की पेशकश करती हैं। इन स्मार्टफोन को लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि इनमें काफी बड़ी बैटरी दी गई है। यहां हम आपको 7000mAh+ बैटरी वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 5 5G
OnePlus Nord CE 5 5G में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। OnePlus Nord CE 5 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये है। इस फोन में 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2392×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एलेक्स 4nm प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo T4 5G
Vivo T4 5G में 7,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Vivo T4 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इस फोन में 6.77 इंच की फुल HD+ AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2392 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में 4nm ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO Z10 5G
Oppo K13 5G
Oppo K13 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Oppo K13 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 6 Gen 4 4nm प्रोसेसर से लैस है।
Poco F7 5G
Poco F7 5G में 7550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Poco F7 5G के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x2772 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स ब्राइटनेस है। यह फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी