30 हजार रुपये का बजट है और नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Poco F7 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Photo Credit: Poco
Poco F7 5G में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
30 हजार रुपये का बजट है और नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Poco F7 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट Poco के इस 5G स्मार्टफोन पर भारी कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के जरिए बचत प्रदान कर रही है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर अतिरिक्त बचत का लाभ पा सकते हैं। यहां हम आपको Poco F7 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Poco F7 5G का 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो चुनिंदा बैंक कार्ड से भुगतान पर 2000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 28,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 25,250 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं चुनिंदा मॉडल पर अतिरिक्त 2,000 रुपये मिल सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह लॉन्च कीमत से करीब 3,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Poco F7 5G में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x2772 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 7,550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो F7 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme 16 Pro, Pro Plus फोन में होगी 12GB रैम, 7000mAh बैटरी, डिजाइन हुआ लीक!
Vivo S50 Pro Mini में मिलेगा iPhone Air जैसा डिजाइन, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए इस कॉम्पैक्ट फोन के स्पेसिफिकेशन्स
नकली फोन बनाने की फैक्टरी! 1,800 से ज्यादा मोबाइल बरामद!