OnePlus के गैजेट्स भारत में पॉपुलर रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में रिटेल स्टोर्स पर इनकी सेल बंद हो सकती है। साउथ इंडियन ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स असोसिएशन (ORA) ने कथित तौर पर कहा है कि वह 1 मई 2024 से उसके नेटवर्क में आने वाले रिटेलर्स के बीच वनप्लस मोबाइल डिवाइस की सेल को बंद कर देगा। इसका असर देश के दक्षिण और पश्चिम के इलाकों में मौजूद स्टोर्स पर होगा। यानी रिटेल स्टोर्स में वनप्लस डिवाइस नहीं बेची जाएंगी। ORA का कंट्रोल देश के कई बड़े स्टार्स पर है। इनमें पूर्विका, संगीता, बिग सी जैसे नाम शामिल हैं। वनप्लस डिवाइसेज को रिटेल में ना सेल करने की वजह चीनी ब्रैंड के साथ चल रहे कई मुद्दों को बताया जा रहा है।
मनी कंट्रोल की एक
रिपोर्ट में उस लेटर का हवाला दिया गया है, जो ORA ने वनप्लस इंडिया के डायरेक्टर ऑफ सेल्स रंजीत सिंह को लिखा है। लेटर में ओआरए ने उन मुद्दों के बारे में लिखा है जिनका सामना वनप्लस डिवाइसेज को बेचते समय रिटेलर्स करते हैं। एसोसिएशन का दावा है कि उसके रिटेलर्स को पिछले कुछ साल में वनप्लस प्रोडक्ट बेचते समय कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है।
इनमें सबसे प्रमुख है वनप्लस द्वारा दिया जाने वाला लो-प्रॉफिट मार्जिन। एसोसिएशन का कहना है कि इससे बिजनेस को बनाए रखना कठिन हो रहा है। असोसिएशन ने वॉरंटी और सर्विस क्लेम में होने वाली देरी के बारे में भी बात की है। एसोसिएशन के अनुसार इससे ग्राहक असंतुष्ट हो जाते हैं।
वनप्लस ने अभी तक साउथ इंडियन ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स असोसिएशन के कदम पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। हालांकि हमने इस बारे में उनसे संपर्क किया है। कंपनी कई साल से अपनी वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए स्मार्टफोन बेच रही है। पिछले कुछ साल से वनप्लस ने भारत में अपने एक्सक्लूसिव स्टाेर्स खोलने पर भी फोकस किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।