दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने पिछले महीने भारत में Galaxy S23 FE को लॉन्च किया था। यह Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन का फैन एडिशन मॉडल है। कंपनी ने फरवरी में इस स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया था। Galaxy S23 FE में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2200 SoC दिया गया है। इसमें 8 GB का RAM और 128 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है।
कंपनी ने X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy S23 FE को
सैमसंग की वेबसाइट पर Indigo और Tangerine के अतिरिक्त कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 59,999 रुपये है। इसे Cream, Graphite, Mint और Purple कलर्स में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच डायनैमिक फुल HD+ AMOLED 2X डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसकी 4,500 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन का साइज 5 8mm x 76.5 mm x 8.2 mm और वजन लगभग 209 ग्राम का है।
अगले वर्ष लॉन्च होने वाले सैमसंग के Galaxy S24 Ultra में एक नया कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन इस वर्ष पेश किए गए Galaxy S23 Ultra की जगह लेगा। नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 हो सकता है।। नए सेंसर में 4K वीडियो जूम कुछ सुधार के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से इमेज प्रोसेसिंग में सुधार हुआ है। सैमसंग ने एक वीडियो में बताया है कि ISOCELL Zoom Anyplace टेक्नोलॉजी किस तरह कार्य करती है। नए स्मार्टफोन में इस 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ Qualcomm का AI इंजन और हाल ही में पेश किया गया Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा Tetra पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ यूजर 4K पर कैप्चर किए गए वीडियो को चार गुना तक जूम किया जा सकेगा।