बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल Samsung को चौथी तिमाही में प्रॉफिट दो-तिहाई घटकर आठ वर्ष के निचले स्तर पर पहुंच गया। कंपनी पर ग्लोबल इकोनॉमी में स्लोडाउन का बड़ा असर पड़ा है। इससे सैमसंग के मोबाइल जैसे डिवाइसेज और मेमोरी चिप्स की डिमांड और प्राइसेज घट गए हैं।
दुनिया की इस सबसे बड़ी स्मार्टफोन, TV और मेमोरी चिप मेकर के प्रॉफिट में बड़ी गिरावट कंज्यूमर डिमांड में कमजोरी का संकेत है। इससे अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों के तिमाही नतीजों में भी गिरावट आने की आशंका है।
कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 69 प्रतिशत घटकर 4.3 लाख करोड़ KRW (लगभग 27,980 करोड़ रुपये) रहने के बाद एनालिस्ट्स ने मौजूदा तिमाही में भी प्रॉफिट में कमी होने का अनुमान दिया है। इससे पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में सैमसंग का प्रॉफिट लगभग 14 लाख करोड़ KRW (लगभग 90,190 करोड़ रुपये) था।
BNK Investment & Securities के एनालिस्ट, Lee Min-hee ने बताया कि सैमसंग के भी बिजनेस के लिए मुश्किल दौर है विशेषतौर पर मोबाइल्स और मेमोरी चिप्स की डिमांड पर असर पड़ा है। स्लोडाउन, इन्फ्लेशन और इंटरेस्ट रेट्स के बढ़ने से स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइसेज की डिमांड में कमी आई है। एशिया की चौथी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी सैमसंग तिमाही के विस्तृत नतीजों की घोषणा इस महीने के अंत में करेगी।
एनालिस्ट्स का कहना है कि इन्फ्लेशन अधिक होने और इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी के कारण कंज्यूमर और बिजनेस खर्च और इनवेस्टमेंट में कटौती कर रहे हैं। स्मार्टफोन मेकर्स और अन्य क्लाइंट्स ने मेमोरी चिप के ऑर्डर्स रोक दिए हैं। स्मार्टफोन्स, TV और मेमोरी चिप्स की सबसे बड़ी कंपनी होने के कारण डिमांड का सैमसंग से बड़ा संकेत मिलता है। सैमसंग को इनवेंटरी के प्रेशर, कम डिमांड और सेमीकंडक्टर की कमी जैसी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। इससे कंपनी के डिवाइसेज की शिपमेंट्स पर असर पड़ सकता है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में तीसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट रही। यह दूसरी तिमाही की तुलना में 0.9 प्रतिशत घटी है। चौथी तिमाही में इस मार्केट में सैमसंग का पहला स्थान
एपल ले सकती है। आईफोन बनाने वाली एपल का मार्केट शेयर बढ़कर 24.6 प्रतिशत होने की संभावना है। सैमसंग का मार्केट शेयर 22.2 प्रतिशत से घटकर लगभग 20.2 प्रतिशत हो सकता है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)