Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को बुधवार को लॉन्च किया गया। बुक और क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन की घोषणा Galaxy Unpacked इवेंट में की गई, जहां कंपनी ने अपने लेटेस्ट जेन TWS ईयरबड्स और Galaxy Watches को भी लॉन्च किया। कंपनी ने बताया कि दोनों फोल्डेबल्स Galaxy AI फीचर्स के साथ-साथ Google के सर्कल टू सर्च फीचर और Gemini AI चैटबॉट को सपोर्ट करते हैं। वे Galaxy के लिए कस्टम Snapdagon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस हैं। सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 दोनों को सात साल का Android OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Samsung Galaxy Z Fold 6, Samsung Galaxy Z Flip 6 Availability
कंपनी का कहना है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 को नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जबकि Samsung Galaxy Z Flip 6 ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येलो कलरवे में उपलब्ध होगा। Samsung के ऑनलाइन स्टोर से हैंडसेट ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कस्टम Galaxy Z Fold 6 कलर ऑप्शन का एक्सेस भी मिलेगा, जबकि
Samsung Galaxy Z Flip 6 को ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव पीच कलरवे में भी बेचा जाएगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 दोनों के लिए प्री-ऑर्डर ओपन हैं और कंपनी का कहना है कि हैंडसेट 24 जुलाई से उपलब्ध होंगे।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications
Samsung Galaxy Z Fold 6 एक डुअल-सिम (नैनो या नैनो+eSIM) हैंडसेट है, जो Android 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1.1 स्किन पर चलता है। यह Qualcomm के Galaxy मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए तैयार कस्टम Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 की बाहरी स्क्रीन 6.3 इंच HD+ (968x2,376 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 410ppi पिक्सल डेंसिटी है। अंदर की तरफ, इसमें 374ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 7.6-इंच QXGA+ (1,856x2,160 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है। दोनों पैनलों में एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है, जो 1Hz और 120Hz के बीच खुद एडजस्ट होता है।
Samsung ने Galaxy Z Fold 6 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया है, जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और एक 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, f/2.2 अपर्चर के साथ कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और एफ/2.8 अपर्चर के साथ इंटरनल स्क्रीन के नीचे 4 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 पर 1TB तक स्टोरेज है और हैंडसेट 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC कनेक्टिविटी प्रदान करता है। फोल्डेबल फोन एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है।
Galaxy Z Fold 6 में 4,400mAh की बैटरी है जिसे सैमसंग के वायर्ड चार्जर से 25W पर चार्ज किया जा सकता है जो अलग से बेचा जाता है। यह चार्जिंग एक्सेसरीज के लिए फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है।
सैमसंग का कहना है कि Galaxy Z Fold 6 को धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग मिली है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोल्ड होने पर इसका माप 153.5x68.1x12.1 mm, खुलने पर 153.5x132.6x5.6 mm और वजन 239 ग्राम है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 Specifications
Samsung Galaxy Z Flip 6 भी One UI 6.1.1 पर चलता है। यह डुअल-सिम कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है और 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ समान Snapdragon चिपसेट पर काम करता है।
Galaxy Z Flip 6 की कवर स्क्रीन 3.4 इंच (720x748 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 306ppi पिक्सल डेंसिटी है। अंदर की तरफ, इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच है।
बाहर की तरफ, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरे के साथ-साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे से लैस है। इंटरनल डिस्प्ले पर, Galaxy Z Flip 6 में f/2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Galaxy Z Flip 6 भी Galaxy Z Fold 6 के समान कनेक्टिविटी फीचर्स और सेंसर से लैस है। इसमें 4,000mAh की छोटी बैटरी है, जिसमें इसके बड़े भाई के समान चार्जिंग स्पेसिफिकेशन हैं। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग है। कंपनी के मुताबिक, फोल्ड होने पर इसका माप 85.1x71.9x14.9 mm, खुलने पर 165.1x71.9x6.9 mm और वजन 187 ग्राम है।