Samsung Galaxy Z Flip Sirivannavari Bangkok Special Edition थाइलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। Sirivannavari Bangkok एक पॉपुलर थाई फैशन ब्रांड है और पिछले महीने ही सैमसंग ने इस ब्रांड के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। खबरों की मानें, तो पिछले महीने गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप लॉन्च के बाद यह पहली बार है कि सैमसंग ने किसी फैशन ब्रांड के साथ साझेदारी की है। लॉन्च के वक्त सैमसंग ने अमेरिकन फैशन ब्रांड Thom Browne के साथ मिलकर गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप थॉम ब्राउन एडिशन लॉन्च किया था। वहीं, अब Sirivannavari Bangkok के साथ मिलकर कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन का स्पेशल एडिशन पेश किया है।
Samsung Galaxy Z Flip Sirivannavari Bangkok Special Edition price
गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप Sirivannavari बैंकॉक स्पेशल एडिशन के 256 जीबी मॉडल की कीमत THB 47,900 (लगभग 1,10,000 रुपये) है। यह कीमत भारतीय Galaxy Z Flip के बराबर ही है। भारत में इस फोन की कीमत 1,09,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Flip Sirivannavari Bangkok Special Edition
गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप फोन की दिलचस्प बात यह है कि इसके स्पेशल एडिशन फोन में कोई एस्थेटिक बदलाव नहीं किया गया है। यह फोन भी 'मोर वाले लोगो' वॉलपेपर के साथ आता है, जो कि ब्रांड का लोगो है।
Samsung Galaxy Z Flip Sirivannavari Bangkok Special Edition फोन दो केस डिजाइन के साथ आता है। जैसा कि सैमसंग थाईलैंड
वेबसाइट पर कहा गया है कि एक ब्लू केस है, जो मिरर ब्लैक गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप के साथ आता है और दूसरा पिंक केस है, जो मिरर पर्पल गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप वेरिएंट के साथ आता है। वहीं, फोन के डिब्बे पर आपको सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप Sirivannavari बैंकॉक ब्रांडिंग भी दिखाई देगी। याद दिला दें, थॉम ब्राउन एडिशन के फोन के ऊपर ब्रांड का सिग्नेचर कलर दिया गया था, जिसमें फोन का ग्रे वेरिएंट भी शामिल है।
दो स्पेशल केस की बात करें तो यह एक सिंगल पीस है, जो फोन के पूरे बैक पैनर को कवर करता है। फोन में कैमरा मॉड्यूल और छोटी सेकेंडरी स्क्रीन के लिए एक बड़ा आयतकार कटआउट दिया गया है। बॉटम में Sirivannavari Bangkok का लोगो दिया गया है।
Sammobile की रिपोर्ट के अनुसार,
सैमसंग फैशन ब्रांड Sirivannavari Bangkok के साथ मिलकर काम करने वाला है, इसका ऐलान पिछले महीने ही कर दिया गया था। माना जा रहा था कि दोनों की साझेदारी का यह स्पेशल एडिशन फोन 12 मार्च तक लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, अब यह फोन स्टोर्स में पहुंच चुका है।