Samsung Galaxy Z Flip FE का कई फैंस को इंतजार होगा। अफॉर्डेबल प्राइस में कंपनी का यह फ्लिप फोन अगले साल लॉन्च हो सकता है। इसी फोन के साथ अब एक टिप्स्टर ने Galaxy Z Flip 7 के बारे में भी बड़ा अपडेट दिया है। Galaxy Z Flip FE के बारे में कहा जा रहा है कि फोन में कंपनी Exynos 2400e चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि Galaxy Z Flip 7 में कंपनी एकदम नया-नवेला प्रोसेसर इस्तेमाल करेगी। यह Exynos का अगला वर्जन होगा जिसे अभी लॉन्च करना बाकी है। आइए जानते हैं डिटेल में।
Galaxy Z Flip 7 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है। फोन के प्रोसेसर का खुलासा टिप्स्टर
@Jukanlosreve के द्वारा (
via) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया गया है। जिसके अनुसार, Galaxy Z Flip FE फोन में कंपनी Exynos 2400e चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि Galaxy Z Flip 7 में कंपनी एकदम नया-नवेला प्रोसेसर इस्तेमाल करेगी। यह Exynos 2500 होगा जिसे कंपनी द्वारा अभी रिलीज किया जाना बाकी है।
Galaxy Z Flip 6 को कंपनी इसी साल लॉन्च किया है जिसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। सक्सेसर फोन में जाहिर तौर पर कंपनी प्रोसेसर को अपग्रेड करेगी।
Galaxy Z Flip FE चूंकि एक अफॉर्डेबल डिवाइस होगा इसलिए इसमें कॉस्ट कटिंग के लिए ब्रैंड Exynos 2400e का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कहा जा सकता कि यह प्रोसेसर कमजोर है। डेली टास्क में इसे एक परफॉर्मर माना जाता है। यहां से एक कड़ी और जुड़ जाती है। वह है सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S25 सीरीज।
Galaxy S25 सीरीज के लिए अफवाह है कि कंपनी लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट को इस्तेमाल करेगी। इसका सीधा मतलब है कि अपने खुद के प्रोसेसर Exynos 2500 को कंपनी अपने फोल्डेबल फोन्स के लिए बचाकर रखने की सोच सकती है। Samsung कथित तौर पर Samsung Galaxy S25 पर सीरीज को जनवरी में पेश करने वाली है। हाल ही में एक बेंचमार्क रन से नई जानकारी में सामने आया था कि सीरीज के बेस मॉडल्स की शुरुआत 12GB रैम से हो सकती है जो कि एक बड़ा अपग्रेड होगा।