सैमसंग ने पिछले साल रग्ड स्मार्टफोन रेंज के लिए एक्सकवर-सीरीज पेश की थी। इस सीरीज में सबसे पहले एक्सकवर 3 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था। अब सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को एक बार फिर नए अंदाज़ में 'वैल्यू एडिशन' नाम के साथ पेश किया है।
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 3 वैल्यू एडिशन नीदरलैंड में एक थर्ड-पार्टी
ऑनलाइन रिटेलर द्वारा 228 यूरो (करीब 17,700 रुपये) में बेचा जा रहा है। हालांकि सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हैंडसेट को पेश नहीं किया है इसलिए इसकी कीमत में लॉन्च के समय पर्क हो सकता है।
नया रग्ड स्मार्टफोन गैलेक्सी एक्सकवर 3 वेल्यू एडिशन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ चलेगा। जबकि इसके ओरिजिनल वेरिएंट में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस था। नए वेल्यू एडिशन के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन लगभग ओरिजिनल एक्सकवर 3 की तरह ही हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 3 वैल्यू एडिशन की सबसे अहम खासियत इसमें यूएस एमआईएल-एसटीडी 810जी का होना है जिससे यह तापमान, उमस, बारिश और मौसम की बाकी स्थितियों के बारे में बताता है। इसके अलावा यह आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ डस्टप्रूफ (धूल से सुरक्षित), शॉक-एंड वाटर रेजिस्टेंट भी है। 30 मिनट तक 1 मीटर गहरे पानी में रहने पर भी फोन को की नुकसान नहीं पहुंचेगा।
दूसरे गैलेक्सी स्मार्टफोन की तरह ही सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 3 वैल्यू एडिशन में एक फिजिकल होम बटन, मल्टी टास्किंग बटन और बैक बटन है। इसके साथ ही यह 'एक्सकवर की' के साथ आता है जिससे कैमला ऐप खोलने पर डबल टैप के साथ ही फ्लैशलाइट ऑन हो जाती है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की, तो नए गैलेक्सी एक्सकवर3 वैल्यू एडिशन में (480x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है जो फोन की कीमत को देखते हुए थोड़ा कम आंकी जा सकती है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम है। 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में अंडरवाटर शूटिंग मोड के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
यह हैंडसेट 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 132x70.1x10 मिलीमीटर और वजन 154 ग्राम है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।