Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ पिछले काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है और पुरानी रिपोर्ट में यह जानकारी भी मिली थी कि यह सीरीज़ अगस्त में लॉन्च की जा सकती है। वहीं, अब एक टिप्सटर ने दावा किया है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के 'Ultra' वेरिएंट में LTPO ओलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और क्यूएचडी+ रिजॉल्यूशन दिया जाएगा। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को लेकर यह भी जानकारी दी गई है कि यह "new camera function" के साथ आएगा और इसमें "new S Pen" सपोर्ट भी मौजूद होगा। टिप्सटर ने इस फोन की वास्तविक तस्वीरें भी साझा की है, जिसमें फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है। वहीं इस फोन का फ्रंट पैनल बिल्कुल Galaxy Note 10+ की तरह लग रहा है, जो कि पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था।
Ice Universe नाम के टिप्सटर द्वारा यह जानकारी शुक्रवार को
ट्विटर पर साझा की गई है। ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Note 20 Ultra अज्ञात क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा। इस पोस्ट में यह भी बताया गया कि फोन के साथ लेटेस्ट फीचर वाला एस पेन भी आएगा। जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने दावा किया है कि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा वेरिएंट में LTPO ओलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और क्यूएचडी+ रिजॉल्यूशन दिया जाएगा। अंत में टिप्सटर ने अपने ट्विटर पोस्ट में वास्तविक तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें फोन का केवल फ्रंट पैनल देखने को मिला है न कि बैक पैनल। इसमें बताया गया है कि फोन में नया कैमरा फंक्शन दिया जाएगा, हालांकि वो फंक्शन क्या है अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है।
गौर करने वाली बात यह भी है कि इसी टिप्सटर ने पिछले हफ्ते
जानकारी दी थी कि वनिला गैलेक्सी नोट 20 फोन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और इसमें वाइड फ्रेम दिए जाएंगे। पुरानी रिपोर्ट्स में संकेत दिए जा चुके हैं कि इस सीरीज Galaxy Note 20+ स्मार्टफोन भी शामिल होगा। हाल ही में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के कलर
ऑप्शन की भी जानकारी सामने आई थी, जिसके मुताबिक यह सीरीज़ आपको ब्लैक, कॉपर, व्हाइट/ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगी। इन तीनों ही स्मार्टफोन मॉडल्स में अलग-अलग बैटरी व कैमरा स्पेसिफिकेश दिए जा सकते हैं।
Samsung गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के साथ नेक्स्ट जनरेशन Samsung Galaxy Fold 2 और Samsung Galaxy Z Flip 5जी स्मार्टफोन को 5 अगस्त को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च कर सकता है।