सैमसंग ने आखिरकार इस हफ्ते भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ लॉन्च कर दिए। शाओमी ने भी बुधवार को अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस मी 6 लॉन्च कर दिया। कई दूसरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी बाज़ार में अपने प्रोडक्ट पेश किए। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च होने वाले उन सभी स्मार्टफोन के बारे में जिन्होंने बाज़ार में कदम रखा।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8+अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के करीब महीने बाद सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ को भारतीय ग्राहकों के लिए
पेश कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन के लिए बुधवार से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं दोनों फोन की बिक्री 5 मई से शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत भारत में 57,900 रुपये रखी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ को 64,900 रुपये में बेचा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट अनुपात 18:9 है। हमें एलजी जी6 में इसी अनुपात वाला डिस्प्ले देखने को मिला था। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरे हैं। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ के एक्सीनॉस 8895 चिपसेट वाले मॉडल को लॉन्च किया गया है। याद रहे कि ग्लोबल मार्केट वाले वेरिएंट लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वाले इन दोनों ही हैंडसेट में आप 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी है।
शाओमी मी 6Xiaomi Mi 6 में कंपनी ने 5.15 इंच का डिस्प्ले दिया है। फोन 3डी ग्लास फ़ीचर से लैस है जो फोन को प्रीमियम एहसास देता है। फोन के किनारे स्टेनलेस स्टील के बने हैं। हैंडसेट में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। शाओमी मी 6 में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे। आईफोन 7 प्लस की तरह इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। हैंडसेट की बैटरी 3350 एमएएच की है।
शाओमी मी 6 की शुरुआती कीमत चीनी मार्केट में 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) से
शुरू होती है। इसके अलावा एक 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट भी है। इन दो वेरिएंट के अलावा शाओमी ने एक तीसरा वर्ज़न भी पेश किया जिसे मी 6 सेरामिक के नाम से जाना जाएगा।
स्वाइप एलीट स्टार 16 जीबीस्वाइप टेक्नोलॉजीज़ ने पिछले साल दिसंबर में अपना 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन स्वाइप एलीट स्टार लॉन्च किया था। कंपनी ने बुधवार को इस स्मार्टफोन का ज़्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट
पेश किया। नए वेरिएंट में 8 जीबी की जगह 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।
डुअल सिम स्मार्टफोन में एक 4 इंच डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। स्वाइप एलीट स्टार में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्वाइप एलीट स्टार में एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी है जो रैपिड-चार्ज फंक्शनालिटी के साथ आती है।
वीडियोकॉन डिलाइट 11+वीडियोकॉन ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन डिलाइट 11+ लॉन्च कर दिया है। वीडियोकॉन डिलाइट 11+ की कीमत 5,800 रुपये है। वीडियोकॉन डिलाइट 11+ में 5 इंच का 480x854 एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है। फोन में 1 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक 6735एम प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इस फोन में प्रोसेसर दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वीडियोकॉन ने अपने नए डिलाइट 11+ में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। डिलाइट 11+ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित प्रो 360 ओएस पर चलता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
हॉनर बी 2हुवावे के हॉनर ब्रांड ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हॉनर बी 2
लॉन्च कर दिया है। हॉनर बी 2 की कीमत 7,499 रुपये है।
हॉनर बी 2 में 4.5 इंच (854 x 480 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो, फोन में डुअल एलईडडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2100 एमएएच की बैटरी है।
ज़ियॉक्स एस्ट्रा फोर्स 4जीज़ियॉक्स मोबाइल ने एस्ट्रा सीरीज़ में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन फोर्स 4जी
लॉन्च कर दिया है। ज़ियॉक्स एस्ट्रा फोर्स 4जी की कीमत 6,053 रुपये है।
ज़ियॉक्स एस्ट्रा फोर्स 4जी में 5 इंच का चमकदार डिस्प्ले है जो ड्रैगनट्रैल ग्लास के साथ आता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो, एस्ट्रा फोर्स 4जी में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और वीओएलटीई/वीआईएलटीई सपोर्ट करता है। एस्ट्रा फोर्स 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
ज़ोपो कलर एम4ज़ोपो ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कलर एम4
लॉन्च कर दिया है। कलर एम4 की कीमत 4,999 रुपये है। ज़ोपो कलर एम4 में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्लें है। इस फोन में 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो, कलर एम4 में एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन से 1080 पिक्सल तक की वीडियो प्ले और 720 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 1450 एमएएच की बैटरी है।
ज़ेडटीई एक्सॉन 7एस और एक्सॉन 7 मैक्सज़ेडटीई ने एक्सॉन 7 मैक्स और एक्सॉन 7 मैक्स लॉन्च स्मार्टफोन
लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन एक्सॉन 7 के अपग्रेड वेरिएंट हैं। ज़ेडटीई एक्सॉन 7एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर जबकि ज़ेडटीई एक्सॉन 7 मैक्स में 4100 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है।
चीनी कंपनी ने नए ज़ेडटीई एक्सॉन 7एस और एक्सॉन 7 मैक्स के बारे में सारी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने एक्सॉन 7एस की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें डिस्प्ले के ऊपर एक फ्रंट कैमरा जबकि नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल देखी जा सकती है। इसके अलावा, ज़ेडटीई के मुताबिक, नए एक्सॉन 7एस और एक्सॉन 7 मैक्स में 23 भाषाओं तक टेक्स्ट ट्रांसलेशन के लिए रियल-टाइम वॉयस सपोर्ट दिया है और कई दूसरे इंटेलीजेंटट वॉयस फंक्शन भी हैं।