ज़ोपो ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कलर एम4 लॉन्च कर दिया है। कलर एम4 की कीमत 4,999 रुपये है। यह फोन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। फोन पीच, मैट व्हाइट, कैरिबियन ब्लू, इंडिगो और चारकोल ब्लैक कलर में आता है। यह फोन एक स्टायलिश लेदर फिनिश से लैस है।
ज़ोपो कलर एम4 में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्लें है। इस फोन में 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो, कलर एम4 में एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड, जियो टैगिंग, स्माइल शॉट मोड और टाइम लैप्स वीडियो मोड भी हैं। इस स्मार्टफोन से 1080 पिक्सल तक की वीडियो प्ले और 720 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए ज़ोपो कलर एम4 में एक डुअल-सिम, 4जी बैंड, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए 1450 एमएएच की बैटरी है। फोन का वज़न 114 ग्राम है। फोन में ज़ोपो केयर और ज़ोपो वर्ल्ड जैसे कीबोर्ड के साथ 25 से ज़्यादा भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आाता है।