Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Galaxy S25 Ultra के Titanium Silverblue वेरिएंट पर एक खास लिमिटेड पीरियड ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 12000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा, जिससे फोन की नेट इफेक्टिव कीमत 1,17,999 रुपये हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह अब तक की सबसे कम कीमत है जिस पर Galaxy S25 Ultra को खरीदा जा सकता है। इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Mobile Platform for Galaxy से लैस किया गया है, जिसमें कंपनी के मुताबिक Galaxy के लिए कस्टम फीचर्स जैसे ProScaler और mDNIe (मोबाइल डिजिटल नेचुरल इमेज इंजन) शामिल हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra (Titanium Silverblue कलर ऑप्शन) पर चालू यह ऑफर 30 अप्रैल 2025 तक वैध रहेगा। साथ ही ग्राहक बिना ब्याज की EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं, जो 3278 रुपये प्रति महीना से शुरू होती है। Samsung Galaxy S25 Ultra की लॉन्चिंग इसी साल की शुरुआत में हुई थी और इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई थी, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। नया Titanium Silverblue वेरिएंट उन ग्राहकों को टार्गेट करता है जो डिजाइन और एक्सक्लूसिव फिनिश पर फोकस रखते हैं। यह वेरिएंट
Samsung.com, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Galaxy S25 Ultra में कंपनी ने Galaxy AI को पूरी तरह से इंटीग्रेट किया है, जो One UI 7 के साथ आता है। इसमें Now Brief और Now Bar जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो दिनभर के यूजर बिहेवियर के आधार पर सजेशन और एक्टिविटी ट्रैकिंग करते हैं। वहीं Writing Assist और Drawing Assist जैसे फीचर्स कंपनी के दावे अनुसार, प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को और बेहतर बनाते हैं। Google का नया Circle to Search फीचर भी इस फोन में उपलब्ध है, जो अब AI ओवरव्यू और क्विक एक्शन जैसे अपडेट के साथ आता है।
इस फोन में Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Mobile Platform for Galaxy मिलता है। Galaxy S25 Ultra में नया 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 6.9-इंच Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस टाइटेनियम बॉडी और Corning Gorilla Armor 2 प्रोटेक्शन से लैस है। कंपनी ने इसमें 7 साल तक के OS और सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा भी किया है।