Samsung अगले साल की शुरुआत में जनवरी या फरवरी में Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉन्च करेगी। जैसे-जैसे लीक सामने आ रही हैं तो वैसे-वैसे संभावना बढ़ती जा रही है। टिपस्टर योगेश बरार ने प्लेटफॉर्म X पर Samsung Galaxy S24 Ultra के लिए कुछ स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है, जहां इसके स्पेसिफिकेशंस का पता चलेगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy S24 Ultra में
S23 Ultra जैसा क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो लैंस शामिल होगा। वही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
प्रोसेसर के मामले में S24 Ultra ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 चिपसेट पर काम कर सकता है। पिछली रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Exynos 2400 प्रोसेसर यूरोपीय बाजार और साउथ ईस्ट एशिया बाजार में आ सकता है, वहीं Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर अमेरिकी बाजार में आ सकता है। पिछले मॉडल Samsung Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, आगामी Galaxy S23 FE दो वर्जन Snapdragon 8 Gen 1 और Exynos 2200 में आएगा।
बैटरी बैकअप की बात करें तो एस 24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। डिजाइन के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि यह S23 Ultra जैसा नजर आएगा। डिस्प्ले की बात करें तो एक अन्य टिपस्टर आइस यूनिवर्स की लीक के अनुसार, एस24 अल्ट्रा में एडवांस M13 OLED स्क्रीन मिल सकती है जो कि बेहतर विजन प्रदान कर सकती है और ब्राइटनेस 2000 निट्स तक होगी।