Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S22 5G पर ऑफर्स की पेशकश की है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्राहक सिर्फ 2709 रुपये प्रति माह देकर खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदने का सोच रहे हैं तो वहां पर यह फोन आपको सिर्फ बेहद कम दामों में मिल जाएगा। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एस22 5जी पर मिलने वाली डील के साथ-साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S22 5G पर ऑफर्स
भारतीय बाजार में बीते साल Galaxy S22 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 72,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर
50,889 रुपये में लिस्टेड है। ग्राहक सैमसंग की साइट से यह फोन HDFC क्रेडिट कार्ड या Bajaj Finserv कार्ड के जरिए 2709 रुपये प्रति माह में खरीद सकते हैं। लॉन्च प्राइस की तुलना में यह फोन 22 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।
Samsung Galaxy S22 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए
Samsung Galaxy S22 5G में 6.1 इंच की फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 4nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है, जिससे यह काफी हद तक पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो सैमसंग ने Galaxy S22 5G में 3700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर काम करता है।