Samsung Galaxy S21+ का डिज़ाइन लीक, Galaxy S21 के रियर कैमरा पैनल की भी मिली झलक

Samsung Galaxy S21 के रेंडर के मुताबिक जहां ज्यादातर स्मार्टफोन में फ्लैश लाइट कैमरा मॉड्यूल के अंदर स्थित होती है वहीं इस फोन की फ्लैश लाइट को मॉड्यूल के बाहर जगह दी गई है।

Samsung Galaxy S21+ का डिज़ाइन लीक, Galaxy S21 के रियर कैमरा पैनल की भी मिली झलक

कथित रूप से कंपनी Samsung Galaxy S21 फ्लैगशिप फोन का प्रोडक्शन दिसंबर में शुरू कर सकती है

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy S21+ में मिल सकता है होल-पंच डिस्प्ले
  • गैलेक्सी एस21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है
  • Samsung Galaxy S21 में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
विज्ञापन
Samsung Galaxy S21+ स्मार्टफोन का डिज़ाइन टिप्सटर द्वारा ट्विटर पर लीक कर दिया गया है। बता दें, गैलेक्सी एस21 सीरीज़ पिछले कुछ महीनों से खबरों में बनी हुई है, लेकिन पिछले हफ्ते से सीरीज़ से जुड़ी लीक्स की रफ्तार तेज़ हो गई है। वहीं, अलग से Samsung Galaxy S21 के कैमरा हाउसिंग मॉड्यूल की भी झलक ऑनलाइन देखने को मिली है, जो कि पहले लीक हो चुके रेंडर्स जैसा ही है। हालांकि, इस संबंध में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और न ही इस लाइनअप की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो हैं Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra। कथित रूप से कंपनी गैलेक्सी एस21 फ्लैगशिप फोन का प्रोडक्शन दिसंबर में शुरू कर सकती है, जिसके बाद इस सीरीज़ को जनवरी 2021 तक पेश किया जा सकता है।

टिप्सटर Ice universe ने Samsung Galaxy S21+ के रेंडर्स ट्विटर पर साझा किए हैं। रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन के सभी किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, इसके अलावा फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है जो कि स्क्रीन के टॉप सेंटर में स्थित है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को स्क्रीन के दायें किनारे पर जगह दी गई है।

जहां Ice universe के रेंडर्स में फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है, वहीं MySmartPrice ने फोन के RAW CAD रेंजर्स साझा किए हैं जिसमें फोन को सभी साइड्स से दिखाया गया है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले और 161.5×75.6×7.85mm माप के साथ आएगा। डिज़ाइन के लिहाज़ से यह फोन Galaxy S21 से काफी मेल खाता है।
 
galaxy

एक अन्य लीक में टिप्सटर Camie Ngo ने Samsung Galaxy S21 के रियर कैमरा मॉड्यूल की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। इस तस्वीर में फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। यह पहले लीक हुए रेंडर्स से काफी मेल खाता है, जिसमें भी ऐसा ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप यूनिक वार्प-अराउंड डिज़ाइन के साथ देखने को मिला था। रेंडर के मुताबिक जहां ज्यादातर स्मार्टफोन में फ्लैश लाइट कैमरा मॉड्यूल के अंदर स्थित होती है वहीं इस फोन की फ्लैश लाइट को मॉड्यूल के बाहर जगह दी गई है। गैलेक्सी एस21 फोन में 6.2 इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके चारों ओर स्लिम बेजल्स मौजूद होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा जिसके रेंडर्स गैलेक्सी एस21 के साथ लीक किए गए थे, इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन 6.7 और 6.9 इंच के बीच हो सकती है। इसके अलावा इस फोन में एस पेन सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि इस पेन के लिए फोन में किसी प्रकार का विशेष स्लॉट नहीं दिया जाएगा। सैमसंग कथित रूप से इस नेक्स्ट-जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज़ को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज़ के प्रोडक्शन का काम दिसंबर में शुरू हो सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21 Ultra, Samsung
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  2. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  3. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
  5. iQoo Z9 सीरीज 6,000mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. HMD ने लॉन्च किए Pulse, Pulse Pro और Pulse+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. टेस्ला अगले वर्ष शुरू कर सकती है Optimus रोबोट्स की बिक्री
  8. Infinix GT 20 Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,000mAh बैटरी होने की संभावना
  9. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin और Ether में मामूली नुकसान
  10. Apple ने घटाया Vision Pro का प्रोडक्शन, डिमांड में हुई कमी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »