Samsung Galaxy S20 सीरीज़ के हैंडसेट बीते महीने भारत में लॉन्च हो गए थे। लॉन्च के बाद से ही इन स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए थे। हालांकि, आज भारत में Galaxy S20 और Galaxy S20+ की सेल शुरू हो गई है। सैमसंग इस सेल के साथ ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी लेकर आई है, जैसे नॉ कॉस्ट ईएमआई प्लान, एक्सचेंज डिस्काउंट और खासतौर पर जियो ग्राहकों के लिए डबल डेटा बेनिफिट। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस20 की कीमत 66,999 रुपये से शुरू होती है, यह फोन आपको चार रंगों के विकल्प में मिलेगा।
Samsung Galaxy S20 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 66,999 रुपये है। यह फोन क्लाउड ब्लू, क्लाउड ब्लैक, क्लाउड पिंक और कॉस्मिक ग्रे विकल्प में मिलेगा।
Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये है। इसके भी चार कलर वेरिएंट ही उपलब्ध हैं।
जिन लोगों ने Galaxy S20 या Galaxy S20+ का प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें यह फोन आज से मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं, Galaxy S20 Ultra फिलहाल सैमसंग इंडिया की साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 92,999 रुपये है, जो भारत में आपको कॉस्मिक ब्लैक कलर में मिलेगा।
सैमसंग इंडिया की अधिकारिक
वेबसाइट पर आपको सैमसंग गैलेक्सी एस20 और सैमसंग गैलेक्सी एस20+ वेरिएंट पर नॉ कॉस्ट ईएमआई और 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्चेंज डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग केयर+ प्लान में इन ग्राहकों के लिए छूट के साथ 1,999 रुपये में ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा, गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20+ को खरीदने वाले भारतीय ग्राहकों को गैलेक्सी बड्स+ वायरलेस ईयरबड्स 1,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। जियो सब्स्क्राइबर्स को डेटा बेनेफिट और 4,999 रुपये का वार्षिक प्लान में अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी।