Samsung Galaxy S10 सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy S10e, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10+ को उपलब्ध कराया गया है। इनकी कीमत 55,900 रुपये से शुरू होती है। याद रहे कि इन हैंडसेट को सबसे पहले बीते महीने अमेरिका के सेन फ्रांसिसको में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया था। इसके बाद से ही सैमसंग के ये हैंडसेट प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध रहे हैं। अहम खासियतों की बात करें तो ये हैंडसेट इनफिनिटी ओ डिस्प्ले, डायनमिक एमोलेड पैनल और कंपनी के लेटेस्ट एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ आते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत इन फोन के साथ एचडीएफसी बैंक की ओर से कैशबैक दिया जा रहा है और टेलीकॉम कंपनियों के भी पिटारे में बहुत कुछ है।
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10e की भारत में कीमत
इन तीनों हैंडसेट में
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई सबसे सस्ता है। इसके 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 55,900 रुपये में बेचा जाएगा। यह प्रिज़्म ब्लैक और प्रिज़्म व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।
दूसरी तरफ,
सैमसंग गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 84,900 रुपये है। बताया गया है कि 512 जीबी वेरिएंट सिर्फ प्रिज़्म व्हाइट रंग में मिलेगा। 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को प्रिज़्म ब्लैक, प्रिज़्म ब्लू और प्रिज़्म व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ का दाम 73,900 रुपये में शुरू होता है। यह 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का 8 जीबी रैम/ 512 जीबी वेरिएंट को 91,900 रुपये और 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,17,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट सेरामिक ब्लैक और सेरामिक व्हाइट रंग में उपलब्ध होंगे। 128 जीबी मॉडल प्रिज़्म ब्लैक, प्रिज़्म ब्लू और प्रिज़्म व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Galaxy S10 सीरीज़ के इन स्मार्टफोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी। फोन सैमसंग की अपनी वेबसाइट, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, पेटीएममॉल और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होंगे। जिन ग्राहकों के पहले ही स्मार्टफोन की बुकिंग कर दी है। उन्हें आज से फोन मिलना शुरू हो जाएगा। बीते महीने शुरू हुई प्री-बुकिंग अभी 7 मार्च तक चलेगी।
अब बात प्री-बुकिंग ऑफर्स की। Samsung Galaxy S10 को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के पास नई Galaxy Watch को 9,999 रुपये या फिर नए Galaxy Buds को 2,999 रुपये में खरीदने का विकल्प होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नई गैलेक्सी वॉच को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था तो वहीं गैलेक्सी बड्स को 9,990 रुपये में उतारा गया था। अन्य प्री-बुकिंग ऑफर्स के अंतर्गत 15,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस, एचडीएफसी कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक भी है।
Samsung Galaxy S10 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस10 कई मार्केट में डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी के वन यूआई का इस्तेमाल हुआ है। Galaxy S10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। भारत जैसे चुनिंदा मार्केट में फोन को 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो सैमसंग की डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। एक एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
फ्रंट पैनल पर Samsung Galaxy S10 में एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एस10 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरबीजी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 3,400 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। इसका डाइमेंशन 149.9x70.4x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 157 ग्राम।
Samsung Galaxy S10+ स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ कई मायनों में गैलेक्सी एस10 जैसा ही है। इसमें 6.4 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ स्क्रीन है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। पिक्सल डेनसिटी 438 पीपीआई है। इसमें गैलेक्सी एस10 वाले ही प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन 8 जीबी रैम के अलावा एक 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी है।
Galaxy S10+ का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 वाला ही है। लेकिन फ्रंट पैनल पर इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर Galaxy S10 वाला ही है। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस आरजीबी डेप्थ सेंसर दिया गया है। Galaxy S10+ की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी। तीनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
कनेक्टिविटी फीचर और सेंसर्स गैलेक्सी एस10 वाले ही हैं। फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 157.6x74.1x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।
Samsung Galaxy S10e स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई कुछ हद तक गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ जैसा ही है। लेकिन कुछ बड़े अंतर भी हैं। फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ फ्लैट डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। लेकिन इसकी पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई है। प्रोसेसर वही है। लेकिन रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
Samsung Galaxy S10e का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 और Galaxy S10+ से काफी अलग है। गैलेक्सी एस10ई में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का। सेटअप 0.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 8x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा गैलेक्सी एस10 वाला ही है।
Samsung Galaxy S10e की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर और सेंसर्स में भी ज़्यादा अंतर नहीं है। इस हैंडसेट में हार्ट रेट सेंसर नहीं मिलेगा। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 3,100 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.2x69.9x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।