दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी
सैमसंग ने 2017 के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च कर दिया। Samsung Galaxy Note 8 कंपनी की नोट सीरीज़ का पहला डुअल रियर कैमरा हैंडसेट है। इसके अलावा यह फोन 6.3 इंच के इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड, ऑर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। चुनिंदा मार्केट में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को 15 सितंबर से उपलब्ध कराएगी। फिलहाल, गैलेक्सी नोट 8 भारत में लॉन्च की तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वैसे, इसके अमेज़न इंडिया पर बेचे जाने की संभावना प्रबल है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के विवाद के बाद यह कंपनी के लिए बेहद ही अहम हैंडसेट है। भले ही कंपनी ने
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ की सफलता के दम पर मार्केट में ज़ोरदार वापसी की। लेकिन गैलेक्सी नोट सीरीज़ पर लगा विवादों के धब्बे को धोने का ज़िम्मा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 पर ही होगा। कंपनी को भी इसका एहसास है तभी तो सैमसंग मोबाइल बिजनेस के अधिकारी डी जे कोह ने विवाद के बाद भी नोट सीरीज के साथ बने रहने के लिए ग्राहकों का धन्यवाद किया।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड एचडी+ (2960×1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह भी गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है। बताया गया है कि डिस्प्ले का डिफॉल्ट फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन पर चलेगा। इसे क्वाड एचडी+ में सेटिंग्स बदला जा सकता है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि भारतीय मार्केट में सैमसंग के अपने एक्सीनॉस प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। आपको 6 जीबी रैम मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64, 128 और 256 जीबी। आपको माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। गैलेक्सी नोट 8 उन चुनिंदा हैंडसेट में से है जो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है।
(जानें:
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 बनाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 7)
अब बात Samsung Galaxy Note 8 के सबसे अहम डुअल रियर कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिएगए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस की बैटरी 3,300 एमएएच की है। गैलेक्सी नोट 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसे नोट सीरीज़ के अन्य फोन की तरह आईपी68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।