सैमसंग ने गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया गया है। सैमसंग ने यह फैसला नोट7 को वापस मंगाए जाने के बाद भेजी गई नई यूनिट में विस्फोट की खबरों के बाद लिया है। सोमवार को दक्षिण कोरियाई मीडिया ने रिपोर्ट दी कि टेक दिग्गज़ सैमसंग के लिए फोन वापस मंगाए जाने के बाद अब तक का सबसे बड़ा झटका साबित हुआ है।
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट7 का उत्पादन रोकने का यह फैसला अभी अस्थायी है। और इसे चीन व अमेरिका की अथॉरिटी के साथ मिलकर लिया गया है। सैमसंग की साझेदार कंपनी के एक अनाम सूत्र ने योनहैप न्यूज़ एजेंसी को बकाया कि दो अमेरिकी कैरियर ने नए गैलेक्सी नोट7 फोन को एक्सचेंज करने के साथ-साथ बेचना भी बंद कर दिया है। सैमसंग ने इस रिपोर्ट पर अभी कोई त्वरित टिप्पणी नहीं की है।
गैलेक्सी नोट7 के रीप्लेसमेंट के चलते दक्षिण कोरियाई कंपनी को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की छवि को इस पूरे नोट7 कांड से बडा नुकसान भी पहुंचा है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है।
अमेरिका की नंबर 2 वायरलेस कैरियर एटीएंडटी ने रविवार को कहा कि कंपनी नए गैलेक्सी नोट7 का एक्सचेंज रोकेगी। नए रीप्लेस किए गए डिवाइस में भी आग लगने की खबरें आईं हैं। सैमसंग ने नए डिवाइस में सुरक्षित बैटरी होने का दावा किया था।
बता दें कि सैमसंग ने दो सितंबर को दुनियाभर के 10 बाजारों में 25 लाख गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन को वापस मंगाए जाने का ऐलान किया था। कंपनी के इस फ्लैगशिप डिवाइस में दुनियाभर से विस्फोट की खबरें आई थीं। और इस विस्फोट की वजह बैटरी में आई खामी को माना गया था।