सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस5 और
गैलेक्सी एस6 एज+ स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो अपडेट जारी किया था। इब कंपनी ने भारत में गैलेक्सी नोट 4 में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो अपडेट देना शुरू कर दिया है। भारत में
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 यूजर के लिए एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो अपडेट ओवर-द-एयर (ओटीए) के जरिए उपलब्ध है।
एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो अपडेट का साइज़ करीब 1.4 जीबी है इसलिए हम यूजर को सलाह देते हैं कि अपडेट डाउनलोड करने से पहले वाई-फाई पर स्विच कर लें। एक यूजर द्वारा साझा किए गए स्क्रीन शॉट (
वाया सैमोबाइल) से पता चलता है कि गैलेक्सी नोट 4 में एंड्रॉयड 6.0.1 अपडेट आने से नया टचविज़ यूआई फीचर आ गया है जिससे यूजेबिलिटी बड़ती है और विजुअल डिजाइन इपडेट होता है। इसके अलावा क्विक कनेक्ट से यूजर पास के डिवाइस को आसानी से सर्च और कनेक्ट कर सकते हैं, एडवांस पॉवर सेविंग मोड से बैकग्राउंड में डेटा की बचत होती है और बैटरी लाइफ बढ़ती है। इसके साथ ही एक नया वाइब्रेशन पैटर्न भी इस अपेडट के बाद देखा जा सकता है।
गैलेक्सी नोट 4 यूजर को अपडेट नोटिफिकेशन जारी कर सलाह देता है कि अगर लेटेस्ट अपडेट के बाद सैमसंग गियर या गियर फिट मैनेजर ऐप काम नहीं करते हैं तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल कर लें।
इसके अलावा यह यूजर को चेतावनी देता है कि एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो डीक्रिप्ट डिवाइस फंक्शन सपोर्ट नहीं करता है। नोटिफिकेशन पॉपअप के मुताबिक, ''अगर मोबाइल इनक्रिप्टेड है तो अपग्रेड के बाद इनक्रिप्शन डिसेबल नहीं किया जा सकता। ''
हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि एंड्रॉयड मार्शमैलो अपडेट के साथ गैलेक्सी नोट 4 में हर महीने सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा या नहीं। एंड्रॉयड 6.0.1 अपडेट ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में मार्च एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट के साथ दूसरे बदलाव भी देखे गए थे।
याद दिला दें, सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 को 2014 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 4.4 किटकैट के साथ पेश किया गया था जिसके ऊपर कंपनी की यूआई स्किन थी।