Samsung Galaxy M52 5G की कैमरा डीटेल्स के बारे में कुछ लीक्स सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। पिछले दिनों ही इस फोन को गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया था जहां पर इसमें स्नैपड्रैगन 778जी एसओसी चिपसेट होने की बात कही गई थी। अब इसकी कैमरा डीटेल्स के बारे में अनुमान है कि इसमें Samsung Galaxy M51 और Samsung Galaxy A52 की तरह 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने Galaxy M52 5G के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
पिछले दिनों आई Geekbench लिस्टिंग में इसका मॉडल नम्बर SM-M526BR बताया गया था जिससे यह संकेत मिल रहा था कि यह Samsung
Galaxy M52 5G हो सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 778G SoC जैसा पावरफुल चिपसेट देखने को मिल सकता है।
अब GalaxyClub की एक
रिपोर्ट इसकी कैमरा डीटेल्स के बारे में बताती है। इसमें कहा गया है कि इस फोन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल ISOCELL GW3 प्राइमरी सेंसर होगा। साथ ही 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। फ्रंट साइड में Galaxy M52 5G के अंदर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होने की बात कही गई है।
इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन के अंदर Samsung Galaxy M51 की तरह ही सेंट्रल होल-पंच कटआउट देखने को मिलेगा जिसमें इस फोन का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है।
Samsung Galaxy M51 में हमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिली थी। वहीं Galaxy M52 5G की बैटरी कैपेसिटी के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
कथित Geekbench लिस्टिंग में Galaxy M52 में 6 जीबी रैम बताई गई है जो कि इसके किसी एक मॉडल में देखने को मिल सकती है। यह भी कहा गया है कि यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में इस फोन के प्रोसेसर को लाहायना “lahaina” कोडनाम दिया गया है जिसे Qualcomm Snapdragon 778G SoC बताया जा रहा है। यह चिपसेट पिछले महीने ही घोषित किया गया था और इसकी पुष्टि भी हो गई थी कि यह Honor 50 सीरीज में देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह प्रोसेसर Realme X9 में भी देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।