Samsung Galaxy M51 लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। अब जानकारी मिली है कि इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस होगा। एक रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम51 में कुल चार रियर कैमरे होंगे और यह सिंगल टेक फीचर के साथ आएगा जो अब तक Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का हिस्सा रहा है।
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M51 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इनके अलावा दो और सेंसर्स होंगे। इनमें से एक मैक्रो लेंस के साथ आएगा और दूसरे में डेप्थ सेंसर दिया जाएगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 में सिंगल टेक फीचर भी हो सकता है। यह फीचर एआई के ज़रिए 14 टाइप के फोटो और वीडियो को कैपचर करता है। इनकी अवधि 3 सेकेंड से 10 सेकेंड की हो सकती है। इस फीचर को दिए जाने के पीछ की दलील है कि
Samsung Galaxy M31s और Galaxy M51 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आएंगे। Samsung ने पहले ही बताया है कि गैलेक्सी एम31एस में 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ सिंगल टेक फीचर होगा। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एम51 में यह फीचर दिए जाने की संभावना बढ़ गई है।
इसके अलावा फोन में 7,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। पहले जानकारी सामने आई थी कि Samsung Galaxy M41 में 6,800 एमएएच की होगी। बाद में पता चला कि कंपनी ने यह फोन बनाना बंद कर दिया है। लेकिन अब प्रतीत होता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 हैंडसेट इतनी बड़ी बैटरी के साथ बाज़ार में आ सकता है।
Samsung Galaxy M51 को इससे पहले SM-M515F मॉडल नंबर के साथ Bluetooth SIG की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इससे फोन में ब्लूटूथ 5.0 होने की पुष्टि हुई थी। यही मॉडल नंबर वाला हैंडसेट गीकबेंच साइट पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ था।