Samsung अपने अगले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 को भारत में 16 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आई है। लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन से भी धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है। इंडस्ट्री से जुड़े सुत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि सैमसंगी गैलेक्सी एम21 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।
Samsung Galaxy M21 का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का हो सकता है और इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसके अलावा फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। ये जानकारी जानकारियां IANS ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दी है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर होने का दावा है। इसके दो वेरिएंट हो सकते हैं- 4 जीबी रैम + 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज।
Galaxy M ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन लाइनअप है। इस सीरीज़ को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है। इस सीरीज़ के स्मार्टफोन के ज़रिए
Samsung बढ़ते ऑनलाइन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने में सफल रही। सैमसंग गैलेक्सी एम21 फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न के साथ-साथ कुछ चुनिंदा रिटेल ऑउटलेट्स में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
यह भारत में सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ का लेटेस्ट फोन होगा। याद रहे कि 25 फरवरी को कंपनी ने
Samsung Galaxy M31 को लॉन्च किया था। फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ तिमाही में सैमसंग का प्रदर्शन ऑनलाइन सेक्टर में काफी अच्छा रहा है।
गैलेक्सी एम सीरीज़ के
एम30एस फोन ने ऑनलाइन सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दम पर साल 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी ने ऑनलाइन मार्कट में 16.6 प्रतिशत हिस्सेदारी पाई।