Samsung Galaxy M12 या फिर Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो चुके हैं। लीक से जुड़े मॉडल नंबर Galaxy SM-M127/ SM-F127 इशारा करते हैं कि यह दोनों ही बजट स्मार्टफोन हो सकते हैं। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और इसकी बैटरी 6,000 एमएएच की होगी। इसके साथ टिप्सटर ने यह भी उल्लेख किया है कि गैलेक्सी ए82 5जी फोन आने वाले हफ्तों में दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो सकता है।
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने आगामी Samsung बजट स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को
91Mobiles के माध्यम से साझा किया है। यह स्मार्टफोन या तो Samsung Galaxy M12 होगा या फिर Samsung Galaxy F12।
इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एम12/ गैलेक्सी एफ12 स्मार्टफोन एक्सिनोस 850 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 6 जीबी LPDDR4 रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज दी जा सकती है। हालांकि, इसके अलावा फोन में 3 जीबी/4 जीबी और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है।
टिप्सटर के अनुसार, फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम12 या फिर गैलेक्सी एफ12 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की खबर है।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 या फिर गैलेक्सी एफ12 में 6,000 एमएएएच की बैटरी दी जा सकती है। फिलहाल साथ नहीं है कि फोन में किसी प्रकार का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा या नहीं। हालांकि, फोन मे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
टिप्सटर ने यह भी वादा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए82 5जी फोन पर इन दिनों काम चल रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन
Samsung Galaxy A80 का सक्सेसर हो सकता है।