Samsung भारतीय मार्केट में 28 जनवरी को अपनी नई Galaxy M स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। इस दिन Samsun Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को पेश किए जाने की उम्मीद है। इस बीच न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दावा किया है कि इनमे से एक फोन 10,000 रुपये से कम का होगा और दूसरा 10,000 रुपये सेगमेंट का। यह जानकारी भी दी गई है कि ये स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 5 मार्च से उपलब्ध होंगे।
इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाला से IANS ने जानकारी दी है कि
Samsung Galaxy M10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी और
Samsung Galaxy M20 का दाम 10,990 रुपये से। गैलेक्सी एम सीरीज़ सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। 'Galaxy M' सीरीज़ के फोन अमेज़न इंडिया के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।
गैलेक्सी एम सीरीज़ के स्मार्टफोन इनफिनिटी वी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि इसे युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M10 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 14एनएम का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 चिपसेट के साथ 2 जीबी और 3 जीबी रैम दी गई है। खबर सामने आ रही है कि कंपनी फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देने की तैयारी में है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का हो सकता है।
आईएएनएस ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि Samsung Galaxy M20 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी और गैलेक्सी एम10 में 3,500 एमएएच की।