दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung आज भारत में अपनी नई Galaxy M सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग की नई गैलेक्सी एम सीरीज़ के फोन 'पावरफुल' बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर से लैस होंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले Galaxy M10 और Galaxy M20 को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। आइए अब आपको Samsung गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की भारत में संभावित कीमत की जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 लॉन्च, रिलीज़ डेट
भारतीय समयानुसार Samsung
गैलेक्सी एम-सीरीज़ से पर्दा शाम 6 बजे उठेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट
Amazon इंडिया और कंपनी के
ऑनलाइन स्टोर पर नोटिफाई मी विकल्प नजर आ रहा है। Samsung ब्रांड के दोनों ही फोन 5 फरवरी से अमेज़न और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 की भारत में कीमत (उम्मीद)
इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाला से IANS ने जानकारी दी है कि सैमसंग
गैलेक्सी एम10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी, इस दाम में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 3 जीबी/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,990 रुपये होगा।
Samsung Galaxy M20 के 3 जीबी/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये और 4 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12,990 रुपये हो सकता है।
Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन (उम्मीद)
सैमसंग
Galaxy M10 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 14एनएम का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 चिपसेट के साथ 2 जीबी/3 जीबी रैम के दो विकल्प हो सकते हैं। कंपनी फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देने की तैयारी में है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। Samsung Galaxy M10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ उतारा जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी होगी। फोन की मोटाई 7.7 मिलीमीटर और इसका वजन 160 ग्राम होगा।
सैमसंग
Galaxy M20 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, वो भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। दावा किया गया है कि 5 मेगापिक्सल का कैमरा वाइड-एंगल शॉट कैपचर करेगा। फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर और 3 जीबी/4 जीबी रैम दो विकल्प दिए जा सकते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त गैलेक्सी एम20 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।