Samsung Galaxy J7 (2016) दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट मिलेगा। वैसे, इसमें चौंकाने वाला कुछ भी नहीं है। क्योंकि गैलेक्सी जे7 (2016) को एंड्रॉयड नूगा के साथ टेस्टिंग की खबरें पहले ही आ चुकी हैं। अब दो महीने बाद ही इस अपडेट को स्टेबल वर्ज़न को आम यूज़र के लिए रोल आउट कर दिया गया है। यह जानकारी एक रूसी वेबसाइट ने दी है।
अगर आपके पास
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) हैं तो अभी इस अपडेट को लेकर बहुत उत्साहित मत होइए। अभी सिर्फ रूस में इस हैंडसेट के लिए अपडेट जारी किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट को जल्द ही अन्य मार्केट के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अपडेट वर्ज़न J710FXXU3BQHA है। इसमें एंड्रॉयड नूगा से संबंधित फीचर होने के साथ अगस्त महीने का सिक्योरिटी पैच भी है। रूस के हैंडसेट में यह अपडेट 970 एमबी का है।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) को
गैलेक्सी जे5 (2016) के साथ पिछले साल
मई महीने में लॉन्च किया गया था। इसमें 720 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 5.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में 2 जीबी रैम है। फोन की स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 16 जीबी में से यूजर के काम की 10.4 जीबी स्टोरेज ही होगी।
जे7 (2016) में 4जी एलटीई (भारतीय बैंड सहित) कनेक्टिविटी, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर हैं। स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने का काम करती है 3300 एमएएच की बैटरी, जिसके बारे में 354 घंटे तक का स्टैंडबाय देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 151.7 x 76 x 7.8 मिलीमीटर है और वजन 169 ग्राम। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं।