अगर आप सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह बेहतरीन वक्त है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट पर सस्ते में उपलब्ध है। आप इस फोन को स्नैपडील और फ्लिपकार्ट से 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि हैंडसेट का
गोल्ड और
व्हाइट कलर वेरिएंट ही इस दाम में उपलब्ध है। वहीं,
ब्लैक कलर वेरिएंट 15,300 रुपये में मिलेगा। याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) को पिछले साल
15,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
वहीं, सैमसंग की अपनी
ई-कॉमर्स साइट पर तीनों ही वेरिएंट 14,900 रुपये में उपलब्ध हैं। इसके आधार पर कह सकते हैं कि कटौती आधिकारिक है।
एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 ओएस आधारित
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) एक बड़ा और दमदार डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन में 720 x 1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 5.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में 2 जीबी रैम है। फोन की स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 16 जीबी में से यूजर के काम की 10.4 जीबी स्टोरेज ही होगी।
जे7 (2016) में 4जी एलटीई (भारतीय बैंड सहित) कनेक्टिविटी, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर हैं। स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने का काम करती है 3300 एमएएच की बैटरी, जिसके बारे में 354 घंटे तक का स्टैंडबाय देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 151.7 x 76 x 7.8 मिलीमीटर है और वजन 169 ग्राम। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं।